जयपुर: पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की वीरांगनाएं पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के घर के बाहर पिछले दस दिनों से धरना दे रही है। गुरुवार को ये वीरांगनाएं राजस्थान सीएम अशोक गहलोत से मिलने जा रही थी तभी पुलिस ने उन्हें रोक लिया। पुलिस ने वीरांगनाओ को करीब 3 बजे धरना स्थल से उठाकर उनके घर भेज दिया है। पहले पुलिस द्वारा उन्हें हिरासत में लेने की बात कही जा रही थी। लेकिन अब तीनों महिलाओं को उनके घर छोड़ दिया गया है। धरने को भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा का समर्थन मिला था। जयपुर पुलिस ने किरोड़ी लाल मीणा को भी हिरासत में ले लिया है।
इसे लेकर एसीपी अनिल शर्मा ने कहा कि प्रदर्शनकारियों को कई बार समझाया गया था लेकिन वे नहीं मान रही थी। पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनका मेडिकल करवाकर कार्यपालिका मजिस्ट्रेट के सामने पेंश करेंगे।
बता दें, वीरांगनाए अपने देवरों के लिए नौकरी देने की मांग कर रही है। जबकि सरकार का कहना है कि शहीद के बच्चों को ही नौकरी दी जा सकती है। सचिन पायलट के बंगले के बाहर धरने पर बैठी वीरांगनाओं की दो बड़ी मांगो को अनुचित कहते हुए सीएम गहलोत ने इससे मानने से साफ इनकार कर दिया था। उन्होंने ट्वीट कर वीरांगना के देवर को सरकारी नौकरी देने और शहीद हेमराज की तीसरी मूर्ति लगाने की मांग को अनुचित बताया। इसके अलावा सीएम ने बीजेपी नेताओं पर शहीद वीरांगनाओं का राजनीतिक इस्तेमाल करने का इल्जाम लगाया।
सीएम ने ट्वीट कर कहा कि शहीदों के बच्चों का हक़ मारकर किसी अन्य रिश्तेदार को नौकरी देने को भला कैसे सही ठहराया जा सकता है ?जब शहीद के बच्चे बालिग़ होंगे तो उनका क्या होगा ? क्या उनका हक़ मारना सही है। भाजपा के कुछ नेता अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए शहीदों की वीरांगनाओं का इस्तेमाल कर के उनका अनादर कर रहे हैं। ये राजस्थान की परंपरा नहीं रही है, मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूँ।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…