Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Geeta Rabari dedicated Gujarat Folk Song to Pm Narendra Modi: संसद में पीएम नरेंद्र मोदी से मिलीं मशहूर गुजराती लोक गायिका गीता रबारी, समर्पित किया ये गाना

Geeta Rabari dedicated Gujarat Folk Song to Pm Narendra Modi: संसद में पीएम नरेंद्र मोदी से मिलीं मशहूर गुजराती लोक गायिका गीता रबारी, समर्पित किया ये गाना

Geeta Rabari dedicated Gujarat Folk Song to Pm Narendra Modi: गुजरात की प्रसिद्ध लोक गायिका गीता रबारी ने संसद में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद एक गाना उन्हें समर्पित किया. संसद में ही मीडिया को उन्होंने यह गाना गाकर भी सुनाया. गीता रबारी ने कहा कि उन्होंने यह गाना साल 2017 में बनाया था जिसे यूट्यूब पर 25 करोड़ के करीब व्यूज भी मिल चुके हैं.

Advertisement
narendra modi gita rabari gujarat
  • July 8, 2019 6:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर गुजरात की लोक गायिका गीता रबारी ने अपना एक गाना पीएम मोदी को समर्पित किया है. साल 2017 में गीता रबारी ने प्रधानमंत्री के लिए यह गाना लिखा था जिसपर करोड़ों व्यूज आ चुके हैं. गीता राबरी ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद कहा कि उन्होंने एक बार बचपन में भी पीएम नरेंद्र मोदी को स्कूल के एक कार्यक्रम में गाना सुनाया था. गीता ने बताया कि प्रधानमंत्री ने उनका गीत सुनने के बाद 250 रुपए बतौर ईनाम में दिए थे. उस समय पीएम मोदी ने गीता से कहा था कि वे अपनी गायकी का निरंतर अभ्यास करती रहें. बचपन में गीता को पीएम मोदी से प्रेरणा मिली और उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.

गुजराती लोक गायिका गीताबेन रबारी ने कहा कि वे मालदारी समुदाय से ताल्लुक रखती है. इस समुदाय के लोग राज्य के जंगली इलाकों में पाए जाते हैं. गीता रबारी ने आगे कहा कि उनके पिता ने उन्हें बचपन में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मुहीम के तहत स्कूल में पढ़ने के लिए भेजा था. उसी प्रोजेक्ट के तहत ही उनकी शिक्षा पूरा हुई है, अब इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाएंगी क्योंकि अगर वे न पढ़ी होती तो कभी भी इस मुकाम तक नहीं पहुंच सकती थी.

गीता रबारी ने आगे कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी उनके लिए वो गुरु हैं जिन्होंने लड़कियों को बहुत सम्मान दिया है, उनसे पहले बहुत भेदभाव किया जाता था. अब हर गुजराती लड़का-लड़की उन्हें अपना पिता समान देखती है. गुजरात की लड़कियां पढ़ लिखकर अपना सपना पूरा कर रही हैं.

Beggers to Get Job in Cm Yogi Adityanath UP: योगी आदित्यनाथ सरकार की अनूठी पहल, उत्तर प्रदेश में भिखारियों को मिलेगी नौकरी

Plantation Lesson By Narendra Modi Blog: पीएम नरेंद्र मोदी ने तीन कहानियों के जरिये पेड़ लगाने, प्रकृति बचाने और जल संरक्षण के महत्व के बारे में बताया, पढ़ें प्रधानमंत्री का ब्लॉग

Tags

Advertisement