Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गाजियाबाद: पोलियो दवा में मिला वायरस, कंपनी का डायरेक्टर गिरफ्तार, पांच अफसरों पर केस

गाजियाबाद: पोलियो दवा में मिला वायरस, कंपनी का डायरेक्टर गिरफ्तार, पांच अफसरों पर केस

सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ओर्गनाइजेशन (CDSCO) और र स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय की शिकायत पर पोलियो बनाने वाली दवा कंपनी के डायरेक्टर को गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि कंपनी की वैक्सीन दवाओं में प्रतिबंधित वायरस मिला है.

Advertisement
virus in polio
  • September 29, 2018 4:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पुलिस ने पोलियो की दवा बनाने वाली कंपनी के 5 अधिकारियों पर केस दर्ज किया है जिसमें कंपनी के डायरेक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोप है कि कंपनी द्वारा पिलाई जाने वाली पोलियो की कुछ दवा में वायरस पाया गया है. वैक्सीन बनाने वाली कंपनी के खिलाफ सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ओर्गनाइजेशन (CDSCO) के एक अधिकारी ने शिकायत दर्ज करवाई जिसमें यह आरोप लगाए गए हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गाजियाबाद के कवि नगर में कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई. जिसमें कंपनी के डायरेक्टर समेत 5 अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह कंपनी केंद्र सरकार को पोलियो की दवा की आपूर्ति करती है लेकिन इस दवा की जांच में सामने आया है कि इसमें बैन तत्व पी-2 एटीजन पाया गया है. बताया जा रहा है कि सीडीएससीओ के अधिकारियों और स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय ने मिल कर यह मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल मिली जानकारी के मुताबिक अभी निर्देशक को गिरफ्तार किया गया है और अन्य 4 अधिकारियों के खिलाफ लुक-आउट नोटिस जारी किया गया है.

ऐसे खुली बैन दवा की पोल
बतौर मीडिया, कुछ दिन पहले केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) को बैन पी-2 एजीटन दवा के बारे में पता चला. जिसकी पड़ताल करने पर पता चला कि उत्तर प्रदेश के हाजीपुर के एक लड़के की जांच में यह तत्व पॉजिटिव पाया गया है और उसे पैरों में दिक्कत आ रही है. जिसके बाद पोल खुली कि बच्चे को पोलियो टीका बैच के जरिए दवा दी गई थी. जिसके बाद अधिकारियों ने दवा का नमूना लेकर जांच की तो इन पोलियो की दवा में यह प्रतिबंधित वायरस मिला.

कैंसर, दिल की बीमारी, किडनी, लीवर और डायबिटीज जैसी 1300 बीमारियां कवर करेगी PM नरेंद्र मोदी की आयुष्मान भारत योजना

Ishq Mein Marjawan 17 September 2018 Full Episode Written Updates: दीप को आया आरोही पर प्यार

Tags

Advertisement