नई दिल्ली. पूर्व भारतीय क्रिकेटर और भाजपा सांसद गौतम गंभीर को बीते दिनों जान से मारने की धमकी ( Gautam Gambhir threat Emails ) दी गई थी, यह धमकी उन्हीं आईएसआईएस कश्मीर के नाम से ईमेल के जरिए मिली थी. अब पुलिस की जांच में यह खुलासा हुआ है कि गौतम गंभीर को ये धमकी भरे ईमेल पाकिस्तान से भेजे गए थे. हालांकि, दिल्ली पुलिस की जांच अभी भी जारी है और पुलिस मामले की तह तक पहुँचने की कोशिश कर रही है.
बीते दिनों धमकी भरे ईमेल और सन्देश मिलने के बाद गौतम गंभीर ने पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई थी. गौतम गंभीर ने बताया था कि यह धमकी उन्हें ISIS कश्मीर की ओर से मिली है. क्रिकेटर ने दिल्ली पुलिस में इस मामले की शिकायत भी दर्ज करवा दी थी, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने तत्काल ही इस मामले का संज्ञान लेते हुए जांच भी शुरू कर दी थी. डीसीपी सेंट्रल श्वेता चौहान का कहना था कि गौतम गंभीर के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
गौतम गंभीर को मिले धमकी भरे ईमेल में यह साफ़ तौर पर लिखा था कि ‘हम तुम्हें और तुम्हारे परिवार को जान से मार देंगे.’ बता दें कि जब सिद्धू पाकिस्तान गए थे तब गंभीर ने उनके खिलाफ कुछ ट्वीट्स किए थे और तब से ही वे आतंकवादियों के रेडार पर है.
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…
सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं…
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…