नई दिल्ली. पूर्व भारतीय क्रिकेटर और भाजपा सांसद गौतम गंभीर को बीते दिनों जान से मारने की धमकी ( Gautam Gambhir threat Emails ) दी गई थी, यह धमकी उन्हीं आईएसआईएस कश्मीर के नाम से ईमेल के जरिए मिली थी. अब पुलिस की जांच में यह खुलासा हुआ है कि गौतम गंभीर को ये धमकी […]
नई दिल्ली. पूर्व भारतीय क्रिकेटर और भाजपा सांसद गौतम गंभीर को बीते दिनों जान से मारने की धमकी ( Gautam Gambhir threat Emails ) दी गई थी, यह धमकी उन्हीं आईएसआईएस कश्मीर के नाम से ईमेल के जरिए मिली थी. अब पुलिस की जांच में यह खुलासा हुआ है कि गौतम गंभीर को ये धमकी भरे ईमेल पाकिस्तान से भेजे गए थे. हालांकि, दिल्ली पुलिस की जांच अभी भी जारी है और पुलिस मामले की तह तक पहुँचने की कोशिश कर रही है.
बीते दिनों धमकी भरे ईमेल और सन्देश मिलने के बाद गौतम गंभीर ने पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई थी. गौतम गंभीर ने बताया था कि यह धमकी उन्हें ISIS कश्मीर की ओर से मिली है. क्रिकेटर ने दिल्ली पुलिस में इस मामले की शिकायत भी दर्ज करवा दी थी, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने तत्काल ही इस मामले का संज्ञान लेते हुए जांच भी शुरू कर दी थी. डीसीपी सेंट्रल श्वेता चौहान का कहना था कि गौतम गंभीर के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
गौतम गंभीर को मिले धमकी भरे ईमेल में यह साफ़ तौर पर लिखा था कि ‘हम तुम्हें और तुम्हारे परिवार को जान से मार देंगे.’ बता दें कि जब सिद्धू पाकिस्तान गए थे तब गंभीर ने उनके खिलाफ कुछ ट्वीट्स किए थे और तब से ही वे आतंकवादियों के रेडार पर है.