नई दिल्लीः दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने की मांग के साथ आगामी एक मार्च से सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा आमरण अनशन की घोषणा के बाद सियासी गलियों के साथ ही अन्य जगहों से भी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. जहां कुछ लोग इसे सियासी चाल बता रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसे दिल्ली वासियों की भलाई के लिए सही कदम बताते हुए सीएम केजरीवाल के समर्थन की बात कही है. इस बीच पूर्व क्रिकेटर और दिल्ली के रहने वाले गौतम गंभीर ने केजरीवाल पर करारा तंज कसा है. केजरीवाल द्वारा एक मार्च से अनिश्चितकालीन धरने की घोषणा के बाद गौतम गंभीर ने ट्वीट किया और कहा कि दिल्ली में 2 करोड़ लोग हैं और हजारों समस्याएं हैं, इसका समाधान करने की बजाय फिर से सीएम अरविंद केजरीवाल का स्पेशल धरना… यह शर्मनाक है.
क्रिकेटर गौतम गंभीर के इस ट्वीट पर विवाद गहरा सकते हैं, क्योंकि यह पहला मौका है, जब उन्होंने दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी पर इस तरह तंज कसते हुए हमला बोला है. मालूम हो कि कुछ दिनों पहले ही गौतम गंभीर ने क्रिकेट से संन्यास लिया है और उसके बाद मीडिया में खबरें आई थीं कि वह बीजेपी से जुड़ सकते हैं. हालांकि, बाद में ये खबरें कोरी साबित हुईं. इसी तरह पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के भी बीजेपी से जुड़ने की खबरें आईं थीं. हालांकि, सहवाग ने बाद में इसका खंडन किया था.
मालूम हो कि शनिवार को दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने चिर परिचित अंदाज में फिर से दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग दोहराते हुए कहा कि देश में तो लोकतांत्रिक व्यवस्था है, लेकिन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ही लोकतंत्र नहीं है. उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि जनता ने वोट देकर हमें चुना है, लेकिन हमारे पास अधिकार ही नहीं हैं.
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…