Gautam Gambhir Joins BJP Social Media Reactions: पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गए. वित्त मंत्री अरुण जेटली और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद की मौजूदगी में उन्होंने भाजपा का दामन थामा. गंभीर ने कहा कि वह पीएम नरेंद्र मोदी की सोच से बहुत प्रभावित हैं.
नई दिल्ली. पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर शुक्रवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली, बीजेपी चीफ अमित शाह और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद की मौजूदगी में शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गए. काफी समय से उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलें चल रही थीं.
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि वह बीजेपी के टिकट पर नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. गौतम गंभीर ने भाजपा जॉइन करने के बाद कहा कि देश की सेवा के लिए यह शानदार प्लेटफॉर्म है और मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा. गंभीर ने कहा, मैं पीएम नरेंद्र मोदी की सोच से प्रभावित हूं. यह सम्मान की बात है कि मुझे इस पार्टी से जुड़ने का मौका मिला.
गौतम गंभीर के बीजेपी में शामिल होने के बाद सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई. लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर गंभीर को बधाई दे रहे हैं. @RadioGu25870316 ने एक फोटो पोस्ट की, जिस पर लिखा है, हमारे मन में तुम्हारे लिए इज्जत और बढ़ गई है. @rahulzar01 नाम के यूजर ने लिखा, जो लोग गौतम गंभीर के बीजेपी में शामिल होने की आलोचना कर रहे हैं. एक ही बात बोलनी है, तुम्हारे पाकिस्तान वाले अब्बा कंचे खेलते थे क्या?
@SanataniGaurav ने लिखा, जय हिंद, जय बीजेपी, जय गंभीर. आपके जैसे नेता दिल्ली को प्रभावित जरूर करेंगे. हमें आपकी सोच की जरूरत है. हमें अरविंद केजरीवाल से मुक्ति चाहिए, जिन्होंने दिल्ली को गर्त में पहुंचा दिया है. इंडिया के हीरो का स्वागत है और हां यह पॉलिटिकल फाइनल का वर्ल्ड कप है. @hislopia ने लिखा, मेरे पसंदीदा क्रिकेटर गौतम गंभीर राजनीति में उतर रहे हैं. कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह कौन की पार्टी जॉइन कर रहे हैं. वह मेरे पसंदीदा रहेंगे.
यहां पढ़ें लोगों के कमेंट्स:
https://twitter.com/RadioGu25870316/status/1108998580293898241
https://twitter.com/rahulzar01/status/1108989696292474881
https://twitter.com/SanataniGaurav/status/1108992285079814145
So finally my favourite cricketer @GautamGambhir is joining politics..no matter which party he is joining ,he will remain my favourite…#GautamGambhir
— Vinay Kumar (@hislopia) March 22, 2019
#GautamGambhir was a good batsman but I'm very impressed by his philanthropic acts.
Joining @BJP4India is his decision and I'm sure that he'll help the society. He doesn't need politics for money or fame. He's already a celebrity.— Jaydeep Bapat (@Jaydeep_Bapat) March 22, 2019
So so happy for @GautamGambhir
I supported him always as a cricketer….
He contributed so much for my country…..Hope he wins from his constituency best of luck Bhai#GautamGambhir
— Sudip (@SudipSince1999) March 22, 2019
https://twitter.com/beardedCVS/status/1108989747035140098
#GautamGambhir @GautamGambhir your comments clearly show how much you dislike Virat Kohli …:) Atleast he didn't sit the IPL out like u did … You were the captain of Delhi and left the team midway … You have no right to tell him anything ..#beMoreMatured
— Mehul (@Mehul5775) March 18, 2019
गौरतलब है कि गौतम गंभीर ने पिछले साल दिसंबर में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से संन्यास लिया था. गौतम गंभीर ने साल 2003 में बांग्लादेश के खइलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. एक साल बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलने का मौका मिला. गंभीर ने 58 टेस्ट मैचों में 41.95 की औसत से 4145 रन बनाए हैं, जिनमें 9 शतक और 22 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं 147 वनडे मैचों में उनके बल्ले से 39.68 की औसत से 5238 रन निकले हैं. इसमें 11 शतक और 37 अर्धशतक शामिल हैं.