Gautam Gambhir in BJP: लोकसभा चुनाव 2019 में पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के टिकट से नई दिल्ली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. बीजेपी के नेता गौतम गंभीर से संपर्क में जुटे हैं. बीजेपी एंटी इनकंबेंसी से बचने के लिए दिल्ली की लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार बदलने की तैयारी कर रही है.
नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पूरी तरह कमर कस ली है. एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सभी बड़े नेता देशभर में पार्टी का प्रचार करने में जुटे हैं तो दूसरी ओर पार्टी संगठन लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार तय करने में लगा हुआ है. बात करें दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों की तो 2014 के आम चुनाव में बीजेपी ने दिल्ली की सभी सात सीटों पर जीत दर्ज की थी. इस बार पार्टी को एंटी इनकंबेंसी का डर सता रहा है, इसलिए बीजेपी पुराने चेहरों के बदले इन सीटों पर नए चेहरे उतारने का विचार कर रही है.
इसके लिए बीजेपी के कुछ नेता पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर से संपर्क साधने में जुटे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी दिल्ली की एक सीट पर गौतम गंभीर को लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाने का मन बना रही है. बीजेपी नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से गंभीर क चुनावी मैदान में उतार सकती है.
आपको बता दें कि पार्टी एंटी इनकंबेंसी से बचने के लिए नई दिल्ली से बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी का टिकट काट सकती है. इसके साथ ही चांदनी चौक सांसद और केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन की सीट बदलने पर भी पार्टी विचार कर रही है.
वहीं दूसरी ओर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने बताया है कि दिल्ली की सभी सीटों पर उम्मीदवारों के चयन पर मंथन चल रहा है. हर सीट पर 3-4 दावेदारों का पैनल बनाकर आला नेताओं के पास भेजा जाएगा. जिसके बाद पार्टी की शीर्ष कमिटी योग्य उम्मीदवार का चयन करेगी.