Gautam Gambhir Contest from New Delhi: मिनाक्षी लेखी का टिकट काटकर नई दिल्ली सीट पर गौतम गंभीर को उतारेगी भाजपा! आप के ब्रजेश गोयल से होगी भिड़ंत

Gautam Gambhir Contest from New Delhi: गौतम गंभीर शुक्रवार को भाजपा से जुड़ गए हैं. अटकलें हैं कि लोकसभा चुनाव 2019 में गौतम गंभीर नई दिल्ली की सीट से लड़ सकते हैं. इस सीट पर पहले मीनाक्षी लेखी थीं इस बार उनका टिकट काटे जाने की उम्मीद है.

Advertisement
Gautam Gambhir Contest from New Delhi: मिनाक्षी लेखी का टिकट काटकर नई दिल्ली सीट पर गौतम गंभीर को उतारेगी भाजपा! आप के ब्रजेश गोयल से होगी भिड़ंत

Aanchal Pandey

  • March 22, 2019 3:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर भाजपा से जुड़ गए हैं. लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा में गौतम गंभीर की एंट्री बेहद अहम मानी जा रही है. शुक्रवार को गौतम गंभीर वित्त मंत्री अरुण जेटली और रविशंकर प्रसाद की मौजूदगी में दिल्ली में भाजपा के साथ जुड़े. उनके भाजपा से जुड़ने के बारे में बहुत समय से चर्चा हो रही थी.

गौतम गंभीर अपने विवादित टिप्पणियों के कारण अकसर चर्चा में रहते हैं. उन्होंने ट्विटर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कई बार आलोचना की. ऐसे में चर्चा है हो रही है कि गौतम गंभीर दिल्ली से चुनाव लड़ेंगे. दिल्ली की सीट बेहद हाई प्रोफाइल मानी जाती है. यहां से भाजपा मीनाक्षी लेखी को उतारती रही है. लेकिन इस बार मीनाक्षी लेखी का टिकट काट कर गौतम गंभीर को देने की चर्चा है.

भाजपा ने गुरुवार को अपने 184 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे. बाकि की सीटों पर भी भाजपा जल्द ही अपने उम्मीदवार घोषित कर सकती है. अगली लिस्ट में गौतम गंभीर का नाम भी घोषित किए जाने की अटकलें हैं. बता दें कि इस सीट पर कांग्रेस की ओर से अजय माकन खड़े होते हैं.

हालांकि लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अभी कांग्रेस ने इस सीट पर अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. वहीं आम आदमी पार्टी इस सीट पर बृजेश गोयल को बतौर उम्मीदवार उतार रही है. इनके अलावा तृणमूल कांग्रेस ने इस सीट पर बिस्वाजीत को उतारा है. कांग्रेस के साथ ही बसपा के उम्मीदवार की भी घोषणा अभी नहीं हुई है.

Gautam Gambhir Joins BJP: लोकसभा चुनाव 2019 से पहले पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने थामा बीजेपी का हाथ, बोले- पीएम नरेंद्र मोदी की सोच से प्रभावित हूं

Jitin Prasada To Join BJP: राजीव गांधी के सलाहकार रहे कांग्रेस के दिग्गज नेता जितेंद्र प्रसाद के बेटे जितिन प्रसाद ने बीजेपी में शामिल होने की खबर को बताया अफवाह

Tags

Advertisement