Advertisement

गौतमबुद्धनगर सड़क हादसा: NH-91 पर कार और बस की भीषण टक्कर, मां-बेटी की मौत, 5 घायल

नॉएडा: उत्तरप्रदेश के गौतमबुद्धनगर ज़िले के दादरी थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-91 पर सोमवार सुबह एक बस और कार की टक्कर हो गई. इस हादसे में एक महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस अधिकारीयों ने बताया कि बुलंदशहर (Bulandshahar) से दिल्ली जा रही […]

Advertisement
गौतमबुद्धनगर सड़क हादसा: NH-91 पर कार और बस की भीषण टक्कर, मां-बेटी की मौत, 5 घायल
  • May 23, 2022 2:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नॉएडा: उत्तरप्रदेश के गौतमबुद्धनगर ज़िले के दादरी थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-91 पर सोमवार सुबह एक बस और कार की टक्कर हो गई. इस हादसे में एक महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस अधिकारीयों ने बताया कि बुलंदशहर (Bulandshahar) से दिल्ली जा रही एक कार और एक बस के बीच सुबह छह बजे टक्कर हो गई, जिसके कारण कार में सवार श्रीमती नामक महिला (45) और उसकी बेटी नेहा (17) की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही इस हादसे में कार सवार बृजेश (22) और प्रदीप (55) गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. अन्य 3 लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस अधिकारीयों ने बताया कि उन्होंने बस को अपने कब्जे में ले लिया है, फ़िलहाल बस का चालक फरार है.

पुलिस ने मृतकों के शवों को अपने कब्जे में ले लिया है और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीँ हादसे में घायल लोगों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है.

बिहार में भयानक सड़क हादसा, 8 की मौत

बिहार के पूर्णिया जिले में सोमवार सुबह सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसा सुबह 3:30 बजे जलालगढ़ थाना क्षेत्र की सीमा में काली मंदिर के पास हुआ। इस सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई जबकि 8 अन्य घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है मौके पर पुलिस प्रशासन भी घटनास्थल पर पहुंच गया है। शुरुआती जांच के हिसाब से पुलिस ने बताया कि चालक को झपकी लगने की वजह से यह हादसा हुआ है हालांकि अभी भी इसकी जांच जारी है।

य़ह भी पढ़े;

क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार

Advertisement