Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गौतम अडानी की डिफेंस सेक्टर में हुई एंट्री, जानिए किस कंपनी के साथ की डील

गौतम अडानी की डिफेंस सेक्टर में हुई एंट्री, जानिए किस कंपनी के साथ की डील

नई दिल्ली। एशिया के सबसे अमीर अरबपति गौतम अडानी एक और सेक्टर में अपने कदम रखने जा रहे है। बता दें , अडानी इंटरप्राइजेज ने डिफेंस बिजनेस में हाथ आजमाने के लिए बुलगेरियन आर्मको JSC के साथ संयुक्त उद्यम की एक डील कर ली है।अडानी ग्रुप ने बताया कि सब्सिडरी कंपनी आज्ञेय सिस्टम्स लिमिटेड ने […]

Advertisement
Gautam Adani in Defence Sector
  • January 22, 2023 2:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। एशिया के सबसे अमीर अरबपति गौतम अडानी एक और सेक्टर में अपने कदम रखने जा रहे है। बता दें , अडानी इंटरप्राइजेज ने डिफेंस बिजनेस में हाथ आजमाने के लिए बुलगेरियन आर्मको JSC के साथ संयुक्त उद्यम की एक डील कर ली है।अडानी ग्रुप ने बताया कि सब्सिडरी कंपनी आज्ञेय सिस्टम्स लिमिटेड ने अर्माको जेएससी के साथ 56:44 के रेशियो में डील की गई है। अडानी ग्रुप ने कहा कि जहां एएसएल के पास 56 प्रतिशत हिस्सेदारी है, तो वहीं अर्माको जेएससी के पास शेष 44 प्रतिशत हिस्सेदारी आई है। रेगुलेटरिंग फाइलिंग में अडानी इंटरप्राइजेज ने बताया है कि आत्मनिर्भर भारत मिशन के तहत कंपनी भारतीय सेनाओं के लिए कई तरह के उत्पादी और पार्ट तैयार करने वाली है और देश को आत्मनिर्भर मिशन की ओर लेकर जाएगी।

अडानी ने 10 रुपये पर खरीदे शेयर

बता दें , कंपनी की ओर से शेयर किए गए डाक्यूमेंट के मुताबिक, अडानी इंटरप्राइजेज ने इसमें 5600 इक्विटी शेयर 10 रुपये प्रति शेयर पर खरीदे गए है। मिली जानकारी के मुताबिक , कारोबार संयुक्त उद्यम में संचालित किया जाना है। रिपोर्ट के अनुसार, ये कंपनी गुजरात में रजिस्टर्ड है और अहमदाबाद में इसका पूरा कारोबार है। अब ये कंपनी अडानी ग्रुप के साथ मिलकर अपना कारोबार करेगी।

एफपीओ लेकर आ रहे गौतम अडानी

मिली जानकारी के मुताबिक , दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी के स्वामित्व वाली अडानी इंटरप्राइजेज इस महीने के अंत में फॉलो-ऑन ऑफर के जरिए 2.5 अरब डॉलर जुटाने के लिए बिलकुल तैयार है।लेकिन , अभी तक तारीख सामने नहीं आई है, ऐसी उम्मीद की जा रही है कि यह एफपीओ
साल के बजट से पहले आ सकता है। ये देश का सबसे बड़ा एफपीओ होने वाला है।

इन लोगों से होगी टक्कर

डिफेंस सेक्टर में गौतम अडानी से पहले कई ग्रुप एंट्री ले चुके है, जिसमें कि टाटा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारत फोर्ज और अन्य जैसी कई बड़ी कंपनियों ने इस सेक्टर में कदम रखा है। ऐसे में ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि गौतम अडानी की टक्कर इन ग्रुपों से हो सकती है।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement