नई दिल्ली: इस समय पूरा सोशल मीडिया ओडिशा में हुए बालासोर रेल हादसे की तस्वीरों से भरा हुआ है. इस हादसे में 250 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. वहीं हजार से अधिक लोग हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनका इलाज आस-पास के अस्पतालों में करवाया जा रहा है. इस हादसे में किसी ने अपना पति खो दिया है तो किसी के सिर से पिता का साया चला गया है. केंद्र सरकार और रेल मंत्रालय हादसे के पीड़ितों और मृतकों के परिजनों की आर्थिक मदद का ऐलान कर चुके हैं. लेकिन अभिभावक खोने वाले बच्चों के भरण-पोषण की चिंता गहराई हुई है.
हादसे में कई ऐसे बच्चे हैं जो अपने माता-पिता को खो चुके हैं. अभिभावकों के जाने के बाद इन बच्चों के भविष्य पर भी संकट गहरा गया है. जिसे लेकर देश के बड़े उद्योगपति और अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने बड़ा ऐलान किया है. दरअसल गौतम अडानी ने हादसे पर दुःख जताते हुए फैसला लिया है कि जिन बच्चों ने इस हादसे में अपने अभिभावकों को खो दिया है उनकी शिक्षा की जिम्मेदारी वह उठाएंगे. रविवार को किए गए एक ट्वीट में उन्होंने लिखा कि ‘जिन मासूमों ने इस हादसे में अपने अभिभावकों को खोया है, उनकी स्कूली शिक्षा की जिम्मेदारी अडानी समूह उठाएगा’.
अपने इस ट्वीट में गौतम अडानी ने आगे कहा कि हम सभी ओडिशा की रेल दुर्घटना से बेहद व्यथित हैं. जिसके बाद हमने ऐसे बच्चों की स्कूली शिक्षा का बेड़ा उठाने का निर्णय लिया है इस हादसे में जिनके अभिभावक नहीं रहे. इन बच्चों को बेहतर कल मिले ये हमारी संयुक्त जिम्मेदारी है.
रेल मंत्रालय की सदस्य जया वर्मा ने मीडिया को बताया कि हादसे के बाद सबसे पहले रिलीज फॉर रेस्क्यू किया गया जो अब पूरा हो चुका है. अब रीस्टोरेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. उन्होंने आगे बताया कि बालासोर जिले में बहनगा बाजार रेलवे स्टेशन है जहां ये हादसा 2 जून, शुक्रवार शाम 6:55 बजे हुआ और कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. उन्होंने बताया कि स्टेशन पर जो दो गाड़ियां खड़ी थीं वह भी इस हादसे की चपेट में आ गईं. दो मेल एक्सप्रेस गाड़ियों को उस समय स्टेशन से अलग-अलग दिशाओं से गुजरना था. स्टेशन पर दो मेन लाइन हैं जहां बिना रुके ट्रेनें आया जाया करती हैं इसे ही लूप लाइन कहा जाता है जहां गाड़ियां रोकी जाती हैं.
मुंबई। मशहूर फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल का 90 सोमवार देर शाम मुंबई में निधन हो…
कंगारू संघीय सरकार के स्वामित्व वाली भूमि पर मृत पाया गए और मृत शरीर के…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि सभी जानते हैं कि कैसे अरविंद केजरीवाल को झूठे मामले…
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए…
अमेरिकी राज्य टेनेसी की एक स्कूल शिक्षिका को अपने घर में 12 वर्षीय लड़के के…