धनकुबेरों की लिस्ट में दुनिया के छठे सबसे अमीर आदमी बने अडानी

नई दिल्ली, अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी इस समय दुनिया के छठे सबसे अमीर शख्स बन गए हैं. अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त उछाल आने से गौतम अडानी की संपत्ति में पिछले कुछ दिनों में भारी बढ़ोतरी देखने को मिली है. ब्लूमबर्ग बिलियनर्स इंडेक्स के मुताबिक, गौतम अडानी की कुल नेटवर्थ […]

Advertisement
धनकुबेरों की लिस्ट में दुनिया के छठे सबसे अमीर आदमी बने अडानी

Aanchal Pandey

  • April 12, 2022 4:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी इस समय दुनिया के छठे सबसे अमीर शख्स बन गए हैं. अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त उछाल आने से गौतम अडानी की संपत्ति में पिछले कुछ दिनों में भारी बढ़ोतरी देखने को मिली है. ब्लूमबर्ग बिलियनर्स इंडेक्स के मुताबिक, गौतम अडानी की कुल नेटवर्थ 118 बिलियन डॉलर हो गई है, जबकि अंबानी की नेटवर्थ 97.4 बिलियन डॉलर आंकी गई है.

कई दिग्गजों से आगे निकले अडानी

अडानी ने नेटवर्थ के मामले में दुनिया के कई दिग्गज उद्योगपतियों को पछाड़ दिया है. दुनियाभर के रईसों की लिस्ट में उन्होंने गूगल के दोनों को-फाउंडर्स को भी पीछे छोड़ दिया है, नेटवर्थ में अडानी ने Larry Page और Sergey Brin को पछाड़ दिया है. धनकुबेरों की ब्लूमबर्ग की लिस्ट में Larry Page 116 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ सातवें पायदान पर हैं, जबकि Brin 111 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ आठवें स्थान पर खिसक गए हैं.

किस पायदान पर हैं अंबानी?

दुनियाभर के रईसों की इस लिस्ट में मुकेश अंबानी 11वें स्थान पर अब भी बने हुए हैं. मौजूदा समय में उनकी कुल नेटवर्थ 97.4 बिलियन डॉलर आंकी गई है. इस साल में अब तक अंबानी की संपत्ति में 7.45 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है.

धनकुबेरों की लिस्ट में अब अडानी से आगे और भी पांच रईस हैं, इस लिस्ट में एलन मस्क अब भी पहले स्थान पर हैं. उनकी कुल नेटवर्थ 249 बिलियन डॉलर की है, वहीं, जेफ बेजोस नेटवर्थ के मामले में इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. उनकी कुल संपत्ति 176 बिलियन डॉलर आंकी गई है, जबकि बर्नार्ड अर्नाल्ट तीसरे स्थान पर हैं और उनकी नेटवर्थ 139 बिलियन डॉलर आंकी गई है.

 

यह भी पढ़ें:

देवघर रोपवे हादसा : खत्म हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन, 46 किये गये रेस्क्यू, 3 की मौत

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement