नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के लखीमपुरी खीरी की लाचार लड़की की मदद करने के लिए अदाणी ग्रुप (Adani Group) सामने आया है. जिस बच्ची की गौतम अडाणी (Gautam Adani) ने मदद करने का फैसला किया है उसका नाम लवली है. लखीमपुर के कंधरापुर गांव की इस बच्ची की मां की मौत के बाद उसके पिता […]
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के लखीमपुरी खीरी की लाचार लड़की की मदद करने के लिए अदाणी ग्रुप (Adani Group) सामने आया है. जिस बच्ची की गौतम अडाणी (Gautam Adani) ने मदद करने का फैसला किया है उसका नाम लवली है. लखीमपुर के कंधरापुर गांव की इस बच्ची की मां की मौत के बाद उसके पिता ने दूसरी शादी कर ली और अलग रहने लगे. इस बच्ची का बायां पैर और हाथ बचपन से टेढ़ा है. जिसकी वजह से उसे रोजमर्रा के कामों में बहुत ज्यादा परेशानी होती है. इस बच्ची का परिवार इलाज कराने के लिए आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है. शुक्रवार को गौतम अडाणी गौतम अडाणी (Gautam Adani) ने (Gautam Adani) X पर पोस्ट करके जानकारी दी कि अदाणी फाउंडेशन (Adani Foundation) इस बच्ची की हर संभव मदद करेगा.
अडाणी ग्रुप के मालिक गौतम अडाणी (Gautam Adani) ने X हैंडल से पोस्ट किया, “एक बेटी का बचपन यूं छिन जाना दुखद है. इस छोटी सी उम्र में लवली और उसके दादा-दादी का संघर्ष बताता है कि एक आम भारतीय परिवार कभी हार नहीं मानता है. बिजनेसमैन की चेरिटी संस्था अदाणी फाउंडेशन यह सुनिश्चित करेगा कि लवली को बेहतर इलाज मिले. लवली भी और बाकी बच्चों के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़े. उन्होंने कहा कि हम सब लवली के साथ हैं.”रिपोर्ट के मुताबिक, लवली बचपन से दिव्यांग है और उसका बायां पैर और हाथ टेढ़ा हो गया है.
अगर हम लवली की बात करने तो पांचवीं क्लास में पढ़ने वाली लवली अपने दादा-दादी के साथ रहती है. इस बच्ची की कहानी को 13 मई को एक पत्रकार के द्वारा अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया गया था. जिस पर संज्ञान लेते हुए गौतम अदाणी ने बच्ची के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है. अब अदाणी ग्रुप के द्वारा की जा रही मदद की वजह से इस बच्ची और उसके दादा-दादा का आर्थिक संघर्ष खत्म होगा. गौतम अडाणी (Gautam Adani) के द्वारा की जा रही इस मद के बाद लवली के दादा ओमप्रकाश भावुक हो गए. और उन्होंने बताया कि लवली अपने भविष्य को लेकर काफी परेशान थी. हमेशा वह हमसे पूछती थी कि वह कहां तक पढ़ पाएगी? लेकिन अब इस मदद से बच्ची के भविष्य की बेहतर आस मिली है.
ये भी पढ़ें- गौतम अडाणी फिर से बने भारत के सबसे अमीर कारोबारी, मुकेश अंबानी को छोड़ा पीछे, जानें नेटवर्थ