नई दिल्ली: संसद में अडानी विवाद को लेकर विपक्ष लगातार चर्चा की मांग कर रहा है. विपक्ष की इस मांग को लेकर पिछले छह दिनों से संसद में बवाल जारी है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी, बीआरएस, शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के सांसदों ने अडानी विवाद से संबंधित जेपीसी जांच की मांग की है. जांच की मांग करते हुए बुधवार(8 फरवरी) को संसद के बाहर गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया. एसबीआई बिल्डिंग के पास तृणमूल कांग्रेस ने भी अडानी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
इस दौरान शिवसेना सांसद संजय राउत ने मीडिया को बताया कि ‘इस मुद्दे पर विपक्ष एकजुट हो गया है. इससे संबंधित जेपीसी जांच की हमारी मांग बनी रहेगी। इस पर (संसद में) चर्चा में भाग लेने का मतलब अदानी के शेयरों का मूल्य बढ़ाना है.’ वह आगे कहते हैं, ‘हम आधा-अधूरा काम नहीं करना चाहते हैं. जेपीसी की मांग हम अधूरी नहीं छोड़ सकते, जेपीसी की मांग कायम रहेगी। इस मामले में विपक्ष भले ही एक है लेकिन हमारा कहना हमेशा से यही है कि चर्चा में भाग लेने का मतलब अडानी के शेयर बढ़ाना है.’
बता दें, सदन की कार्यवाही के दौरान , मंगलवार (7 फरवरी) को राहुल गांधी ने अडानी मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा वार किया है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने इस दौरान कहा कि साल 2014 में दुनिया के अमीर लोगों की लिस्ट में अडानी 609 नंबर पर थे. आज वह अचानक दूसरे नंबर पर आ गए हैं. राहुल ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए आगे कहा कि एयरपोर्ट नियम को बदलकर हवाई अड्डों के ठेके अडानी समूह को दिए गए. ताकि अडानी ग्रुप को इससे फायदा हो.
मंगलवार को संसद में अदाणी कंपनी के शेयरों के मुद्दे पर भाजपा और कांग्रेस में जमकर घमासान मचा और एक-दूसरे पर हमले हुए. संसद में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अदाणी के मुद्दे पर सरकार को जमकर घेरा। इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. इसी कड़ी में आज यानी संसद की कार्यवाही के सातवे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपना जवाब देंगे। संसद में चर्चा के दौरान राहुल ने सवाल पूछा कि पीएम मोदी, गौतम अदाणी के साथ कितनी बार विदेश गए? पहले पीएम मोदी गौतम अदाणी के जहाज में विदेश घूमने जाते थे लेकिन अब गौतम अदाणी, पीएम मोदी के जहाज में विदेश घूमते हैं। राहुल गांधी ने आगे पूछा कि भाजपा को 20 साल में अदाणी ने कितने पैसे दिए?
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…