Rashtriya Kamdhenu Aayog: राष्ट्रीय कामधेनू आयोग के गठन को मंजूरी मिल गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट ने इस आयोग के गठन को मंजूरी दे दी है. राष्ट्रीय कामधेनू आयोग गाय और मवेशी जनसंख्या के संरक्षण, सुरक्षा और विकास के लिए काम करेगा. इसके गठन के प्रस्ताव को केंद्रीय कैबिनेट द्वारा मंजूरी दी गई है.
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को राष्ट्रीय कामधेनु आयोग के गठन को मंजूरी दे दी है. इस आयोग का गठन गाय और मवेशियों के संरक्षण, सुरक्षा और विकास के लिए किया जा रहा है. राष्ट्रीय कामधेनू का स्थापना प्रस्ताव वित्त मंत्री पीयूण गोयल ने 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश करते हुए रखा था. इस आयोग की मदद से पशुधन क्षेत्र की वृद्धि होगी जिसका फायदा महिलाओं को और छोटे किसानों को होगा.