Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Gas Agency Gives Money to Customers: ग्राहकों को गैस सिलेंडर एजेंसी दे रहीं पैसा, करना होगा ये छोटा काम

Gas Agency Gives Money to Customers: ग्राहकों को गैस सिलेंडर एजेंसी दे रहीं पैसा, करना होगा ये छोटा काम

Gas Agency Gives Money to Customers: गैस एजेंसी अभी तक ग्राहकों के घरों तक सिलेंडर पहुंचाने का काम करती हैं. अधिकतर लोग सिलेंडर की होम डिलीवरी करवाते हैं. लेकिन वो लोग ये नहीं जानते कि खुद एजेंसी से गैस सिलेंडर लेने जाने पर एजेंसी की ओर से ग्राहक को पैसा दिया जाता है. ग्राहकों को गैस सिलेंडर एजेंसी से पैसा लेने के लिए करना होगा एक छोटा काम.

Advertisement
Gas Agency Gives Money to Customers
  • August 16, 2019 9:28 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. देश के 90 प्रतिशत घरों में गैस सिलेंडर का इस्तेमाल होता है. जिन घरों में अभी तक गैस सिलेंडर नहीं हैं उन्हें प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर दिए जा रहे हैं. ऐसे में गैस सिलेंडरों की खपत बढ़ने के कारण गैस एजेंसियों के पास भी काम बढ़ गया है. गैस एजेंसी अभी तक ग्राहकों के घरों तक सिलेंडर पहुंचाने का काम करती हैं. अधिकतर लोग सिलेंडर की होम डिलीवरी करवाते हैं. लेकिन वो लोग ये नहीं जानते कि खुद एजेंसी से गैस सिलेंडर लेने जाने पर एजेंसी की ओर से ग्राहक को पैसा दिया जाता है.

दरअसल इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए कुछ नियम हैं. नियमों अनुसार गैस सिलेंडर एजेंसी जाकर खुद लाने से कंपनी पैसा देने से मना नहीं कर सकती है. इसके लिए पूरी जानकारी ग्राहकों को यहां और एजेंसी पर दी जाएगी. दरअसल एलपीजी गैस लेने पर जो राशि का भुगतान किया जाता है उसमें होम डिलीवरी की राशि भी जोड़ी हुई होती है. इसके बाद गैस सिलेंडर ग्राहकों के घरों पर बिना किसी अतिरिक्त राशि के डिलीवर किया जाता है.

ग्राहक यदि अपना सिलेंडर एजेंसी या उसके गोडाउन जाकर खुद लाते हैं तो जो राशि सिलेंडर की डिलीवरी के लिए तय की गई है वो एजेंसी वापस ग्राहक को दे देती है. ये राशि पहले से तय होती है. एजेंसी डिलीवरी चार्ज के रूप में 19 रुपये 50 पैसे सिलेंडर की राशि कुल कीमत में जोड़ते हैं. जो ग्राहक सिलेंडर को एजेंसी जाकर लेते हैं उन्हें ये राशि एजेंसी से वापस कर दी जाती है.

यदि कोई एजेंसी ग्राहक को पैसा देने से मना करती है तो पहले ग्राहक ये चेक करें कि एजेंसी ने गैस की जो कीमत ली है उसमें डिलीवरी चार्ज कम तो नहीं कर दिए हैं? अगर वो चार्ज नहीं घटाए हैं तो ग्राहक कस्टमर केयर नंबर 18002333555 पर कॉल करके शिकायत करवा सकते हैं. ग्राहक इस बात का भी ध्यान रखें कि सिलेंडर का रेग्युलेटर खराब होने पर एजेंसी उसे फ्री में बदलकर देती है.

Delhi CM Announces Free Bus Service To Woman: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, भैया दूज के दिन 29 अक्टूबर से डीटीसी और क्लस्टर बसों में फ्री में सफर कर सकेंगी महिलाएं

How to Register Reliance Jio Gigafiber: रिलायंस जियो गीगाफाईबर के लिए ऑनलाइन www.jio.com पर करवाएं रजिस्ट्रेशन, जानें प्रक्रिया

Tags

Advertisement