Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई ने कबूला अपराध: कहा-‘हां मेरी ही गैंग ने किया मूसेवाला का मर्डर’

गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई ने कबूला अपराध: कहा-‘हां मेरी ही गैंग ने किया मूसेवाला का मर्डर’

चंडीगढ़; सिंगर मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाब में सियासत गरमाई हुई हैं. इस बीच सिद्धू मूसेवाला की हत्या से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है. दरअसल , मूसेवाला हत्याकांड में कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है. दिल्ली पुलिस की पूछताछ के दौरान लॉरेंस बिश्नोई ने कबूल किया है कि […]

Advertisement
गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई ने कबूला अपराध: कहा-‘हां मेरी ही गैंग ने किया मूसेवाला का मर्डर’
  • June 3, 2022 11:35 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

चंडीगढ़; सिंगर मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाब में सियासत गरमाई हुई हैं. इस बीच सिद्धू मूसेवाला की हत्या से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है. दरअसल , मूसेवाला हत्याकांड में कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है. दिल्ली पुलिस की पूछताछ के दौरान लॉरेंस बिश्नोई ने कबूल किया है कि सिंगर की हत्या उनके ही गैंग ने की है. पुलिस अधिकारियों को लॉरेंस बिश्नोई ने बताया कि हां हमारे गैंग मेंबर ने मूसेवाला को मरवाया है. साथ ही लॉरेंस बिश्नोई ने कहा कि कॉलेज के वक्त से विक्की मिददुखेड़ा मेरा बड़ा भाई था, हमारे ग्रुप ने उसकी मौत का बदला लिया है.

में नहीं, लेकिन मेरी गैंग का हाथ

पूछताछ के दौरान गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने बताया कि ये काम इस बार मेरा नहीं है, क्योंकि मैं जेल में लगातार बंद था और फोन का इस्तेमाल नहीं कर रहा था, लेकिन मैं कबूल करता हूं कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या में हमारे गैंग का हाथ है.’ इसके साथ ही कुख्यात अपराधी लॉरेंस ने यह कबूल किया कि पंजाब का एक मशहूर सिंगर भी उसका भाई है, जिसका नाम एक टीवी चैनल के पास है, लेकिन सुरक्षा कारणों से उजागर नहीं कर रहे हैं.

टीवी से पता लगी हत्या की खबर

इसके साथ ही पूछताछ में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने कहा कि मुझे तो सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बारे में तिहाड़ जेल में टीवी देखकर पता चला था. गैंगेस्टर की इस बात से ये साफ़ हो गया कि कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ के अलावा उसके गैंग को जेल के बाहर से ऑपरेट करने वाला सचिन बिश्नोई भी सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल था. हालांकि पुलिस अभी भी इस मामले की जाँच कर रही है.

यह भी पढ़े;

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Advertisement