नई दिल्ली: बुधवार को गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया. जहां से कोर्ट ने बिश्नोई को 14 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पटियाला हाउस कोर्ट में लॉरेंस बिश्नोई की ये पेशी फिजिकल रूप से ना होकर वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से की गई थी. मिली […]
नई दिल्ली: बुधवार को गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया. जहां से कोर्ट ने बिश्नोई को 14 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पटियाला हाउस कोर्ट में लॉरेंस बिश्नोई की ये पेशी फिजिकल रूप से ना होकर वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से की गई थी.
गौरतलब है कि आर्म्स एक्ट मामले में लॉरेंस बिश्नोई को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. अब वह 14 जून तक यानी 14 दिनों की यायिक हिरासत में रहेगा. इससे पहले शनिवार को कोर्ट ने बिश्नोई को 4 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था. इस बीच पुलिस ने गैंगस्टर से पूछताछ भी की थी. बता दें, लॉरेंस बिश्नोई को आर्म्स एक्ट मामले में 24 मई 2023 को गिरफ्तार किया गया था. उनके पास से पिस्टल और गैर कानूनी हथियार बरादम किए गए थे. इस दौरान बिश्नोई के पास से पुलिस को 25 पिस्टल मिले थे. इससे पहले शनिवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने लॉरेंस बिश्नोई से एक अन्य गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया द्वारा हथियारों की आपूर्ति के संबंध में पूछताछ करने के लिए हिरासत की मांग की थी.
तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई एक कुख्यात अपराधी है जिसके खिलाफ अब तक सैकड़ों मामले दर्ज हैं. वह जेल में बंद है और वहीं से अपना गैंग ऑपरेट करता है. इस गैंग की कमान गोल्डी बराड़ और उसका ममेरा भाई सचिन बिश्नोई संभालते हैं. ये दोनों कनाडा में है और वहीं रहकर अपनी गैंग चला रहे हैं. इनके अलावा अनमोल और कनाडा में ऑस्ट्रीया में रहकर विक्रम बराड़ तमाम लेन-देन के मामलों को संभालता है. आज उसके नेटवर्क में हजारों लोग काम कर रहे हैं जिसमें कई कुख्यात शार्प शूटर्स, केरीयर, सप्लायर, रैकी पर्सन, लॉजिस्टिक स्पोट बॉय, शेल्टर मेन और सोशल मीडिया विंग के सदस्य भी हैं. इसी गैंग ने पिछले साल पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसेवाला की हत्या की थी. और अब ये गैंग लगातार सलमान खान को घेर रही है.
10 दिवसीय दौरे पर अमेरिका पहुंचे राहुल गांधी, सैन फ्रांसिस्को में प्रवासी भारतीयों से की बातचीत