लखनऊ: इन दिनों देश के कई हिस्सों में हो रही बारिश का असर अब प्रयागराज में भी देखने को मिल रहा है, यहां गंगा-यमुना दोनों नदियां एक बार फिर उफान पर हैं. दोनों नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, प्रयागराज में यमुना 13 सेंटीमीटर प्रति घंटे और गंगा 5 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रही है. दोनों नदियों का जलस्तर बढ़ने से निचले इलाकों में हड़कंप मच गया है.
हालांकि नदियों का जलस्तर बढ़ने से रिहायशी बस्तियों में अभी पानी नहीं पहुंचा है. वहीं इसको ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने एक बार फिर से अलर्ट मोड पर है. बाढ़ राहत चौकियो को सचेत कर दिया गया है. वहीं भारी बारिश के बाद संगम जाने वाले रास्ते बाढ़ के पानी में डूब गए हैं. वहीं नदियों का जलस्तर बढ़ने से नावों के संचालक पर रोक लगा दी गई है.
वहीं इस संबंध में जानकारो का कहना है कि जलस्तर बढ़ने का यह सिलसिला सिर्फ 2-3 दिन तक ही रहेगा. उसके बाद फिर पानी कम होने लगेगा. प्रयागराज में गंगा-यमुना दोनों नदियां अभी खतरे के निशान से कुछ ही मीटर नीचे हैं. नदियों का जलस्तर बढ़ने से संगम समेत दूसरे घाटों पर बैठने वाले तीर्थ पुरोहित ऊपर की तरफ आ गए हैं.
यह भी पढ़ें: किस्मत का है ये जलवा, शख्स लॉटरी से जीता 800 मिलियन डॉलर
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…