Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • भारी बारिश के बाद गंगा-यमुना फिर उफान पर, लगातार बढ़ रहा नदियों का जलस्तर

भारी बारिश के बाद गंगा-यमुना फिर उफान पर, लगातार बढ़ रहा नदियों का जलस्तर

लखनऊ: इन दिनों देश के कई हिस्सों में हो रही बारिश का असर अब प्रयागराज में भी देखने को मिल रहा है, यहां गंगा-यमुना दोनों नदियां एक बार फिर उफान पर हैं.

Advertisement
भारी बारिश के बाद गंगा-यमुना फिर उफान पर, लगातार बढ़ रहा नदियों का जलस्तर
  • September 14, 2024 8:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

लखनऊ: इन दिनों देश के कई हिस्सों में हो रही बारिश का असर अब प्रयागराज में भी देखने को मिल रहा है, यहां गंगा-यमुना दोनों नदियां एक बार फिर उफान पर हैं. दोनों नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, प्रयागराज में यमुना 13 सेंटीमीटर प्रति घंटे और गंगा 5 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रही है. दोनों नदियों का जलस्तर बढ़ने से निचले इलाकों में हड़कंप मच गया है.

हालांकि नदियों का जलस्तर बढ़ने से रिहायशी बस्तियों में अभी पानी नहीं पहुंचा है. वहीं इसको ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने एक बार फिर से अलर्ट मोड पर है. बाढ़ राहत चौकियो को सचेत कर दिया गया है. वहीं भारी बारिश के बाद संगम जाने वाले रास्ते बाढ़ के पानी में डूब गए हैं. वहीं नदियों का जलस्तर बढ़ने से नावों के संचालक पर रोक लगा दी गई है.

खतरे के निशान से कुछ ही मीटर नीचे गंगा-यमुना

वहीं इस संबंध में जानकारो का कहना है कि जलस्तर बढ़ने का यह सिलसिला सिर्फ 2-3 दिन तक ही रहेगा. उसके बाद फिर पानी कम होने लगेगा. प्रयागराज में गंगा-यमुना दोनों नदियां अभी खतरे के निशान से कुछ ही मीटर नीचे हैं. नदियों का जलस्तर बढ़ने से संगम समेत दूसरे घाटों पर बैठने वाले तीर्थ पुरोहित ऊपर की तरफ आ गए हैं.

यह भी पढ़ें: किस्मत का है ये जलवा, शख्स लॉटरी से जीता 800 मिलियन डॉलर

Advertisement