• होम
  • देश-प्रदेश
  • ”कुछ लोगों पर गंगाजल का कोई असर नहीं होता”…कैलाश विजयवर्गीय ने दिग्विजय सिंह पर कसा तंज

”कुछ लोगों पर गंगाजल का कोई असर नहीं होता”…कैलाश विजयवर्गीय ने दिग्विजय सिंह पर कसा तंज

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि 1984 के दंगे कांग्रेस द्वारा प्रायोजित थे. कुंभ स्नान पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा, कुछ लोगों पर गंगा जल का भी असर नहीं होता. 1984 के सिख दंगा मामले में कोर्ट ने कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को दोषी करार दिया है.

Kailash Vijayvargiya
  • February 13, 2025 5:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

भोपाल: मध्य प्रदेश में राजनीतिक बयानबाजी का दौर जारी है. एक तरफ नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने 1984 सिख दंगा मामले में कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को कोर्ट द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद कांग्रेस पर तीखा हमला बोला, वहीं दूसरी तरफ उन्होंने महाकुंभ में स्नान को लेकर दिग्विजय सिंह पर भी तंज कसा.

कांग्रेस दंगे का प्रयोजितकर्ता

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि 1984 के दंगे कांग्रेस द्वारा प्रायोजित थे. कुंभ स्नान पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा, कुछ लोगों पर गंगा जल का भी असर नहीं होता. 1984 के सिख दंगा मामले में कोर्ट ने कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को दोषी करार दिया है. इस पर मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दावा किया कि यह दंगा कांग्रेस द्वारा प्रायोजित था. उन्होंने कहा कि इस फैसले का लंबे समय से इंतजार था और अब यह साबित हो गया है कि इस हिंसा में कांग्रेस नेताओं की भूमिका थी.

सख्त कार्रवाई होना चाहिए

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि आजादी के बाद इतने बड़े दंगे के दोषी लोग खुलेआम घूम रहे थे, लेकिन अब न्याय हुआ है। जब उनसे कमल नाथ की भूमिका के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जो भी दोषी है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि 1984 के दंगे सिखों को हिंदू परंपरा से दूर करने की साजिश थी, इसलिए दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाना चाहिए।

दिग्विजय सिंह पर तंज

कैलाश विजयवर्गीय ने महाकुंभ के दौरान दिग्विजय सिंह के त्रिवेणी में स्नान करने पर तंज कसा। उन्होंने कहा, “दिग्विजय सिंह स्नान करने गए, यह बहुत अच्छी बात है, लेकिन कहते हैं न कि कुछ लोगों पर गंगाजल का कोई असर नहीं होता।” विजयवर्गीय ने महाकुंभ की व्यवस्थाओं की भी तारीफ की और कहा कि आयोजन बेहतरीन था, लेकिन भारी भीड़ के कारण उम्मीद से ज्यादा लोग पहुंचे। उनकी जानकारी के मुताबिक अब तक 50 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें :-

कजरारी आंखों वाली मोनालिसा की पढ़ाई शुरू, फिल्म निर्माता बने टीचर

Tags

Sikh Riots