लखनाऊ – यूपी के प्रतापगढ़ में स्कूल जा रही छात्रा के साथ गैंगरेप की दर्दनाक वारदात हुई है.जिसमें तीन लड़को ने गैंगरेप की घटना को दिया अंजाम . तीन दिन बाद पुलिस गैंगरेप की धारा में मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश में लग गयी है. जानें पूरा मामला दरअसल प्रयागराज जिले के लाल गोपालगंज […]
लखनाऊ – यूपी के प्रतापगढ़ में स्कूल जा रही छात्रा के साथ गैंगरेप की दर्दनाक वारदात हुई है.जिसमें तीन लड़को ने गैंगरेप की घटना को दिया अंजाम . तीन दिन बाद पुलिस गैंगरेप की धारा में मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश में लग गयी है.
जानें पूरा मामला
दरअसल प्रयागराज जिले के लाल गोपालगंज की रहने वाली 17 वर्षीय छात्रा प्रतापगढ़ के हथिगवां इंटर कालेज में कक्षा 10वीं की छात्र है. वह सुबह अपने कालेज जा रही थी, तभी रास्ते में उसको इलाके का एक युवक मिला जिसने छात्रा को बताया की तुमरी मां को जहरीले जीव ने काट लिया है. छात्रा भी युवक की बातों में आ गई.और उसने साथ चली गई. बताया जा रहा है युवक छात्रा को लेकर बाइक पर सवार हो गए. अस्पताल की ओर ना लेजा कर जंगल की तरफ ले गए .वही उस युवक के दो दोस्त भी पहले से ही वहां उपस्थित थे. जिन्होने हैवानियत की हदो को पार कर दिया और छात्रा के साथ गैंगरेप को अंजाम दिया . जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पीड़िता के परिजन जब एसपी से मिले तब एसपी के आदेश पर तीन अरोपी मोनू, रवि कुमार, सुनील के खिलाफ हथिगवां थाने में मुकदमा दर्ज किया गया.पुलिस अब आरोपियों की तलाश ने जुटी हुई है,और पीड़िता को मेडिकल के लिए हॉस्पिटल भेज दिया गया है.पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को रफ्तार कर जेल भेज रही है .
बढ़ते रेप के मामले
प्रतापगढ़ में इन दिनों महिलाओ के साथ हो रहें. अपराधों में वृद्धि देखने को मिली है. एक महिने में महिला उत्पीड़न और छेडछाड़ के बहुत मामले समाने आए है .