Ganesh Chaturthi: PM मोदी ने देशवासियों को गणेश चतुर्थी पर दिया ये संदेश, इस श्लोक को किया ट्वीट

 

नई दिल्ली। देशभर में गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर जगह- जगह मूर्ती की स्थापना और समारोह आयोजित किए जा रहे है। हर तरफ गणपति बप्पा के नारों की गुनगुनाहट हैं। इसी बीच पीएम मोदी ने देशवासियों को गणेश उत्सव की शुभकामनाएं दीं है. पीएम मोदी ने बधाई देते हुए कहा कि भगवान श्री गणेश की कृपा हम सभी पर हमेशा बनी रहे. वहीं, पीएम के अलावा उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी गणेश चतुर्थी की प्रदेशवासियों को बधाई दी है।

पीएम मोदी ने दी बधाई

बता दें कि पीएम मोदी ने गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर एक श्लोक ट्वीट कर बधाई दी. उन्होंने ट्वीट में जो श्लोक शेयर किया. इसका अर्थ है कि, क्योंकि बुद्धि मुक्ति के साधक के लिए अज्ञान का विनाश है. क्योंकि धन भक्त को संतुष्ट करता है. जिनसे बाधाओं का नाश होता है और जिनसे निश्चित रुप कार्य होता है, उस गणेश जी को हम सदैव प्रणाम और पूजा करते हैं. गणेश चतुर्थी की सभी को ढेरों शुभकामनाएं. गणपति बाप्पा मोरया! पीएम ने सभी देशवासियों को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं और कहा कि भगवान की कृपा हम पर सदैव बनी रहे.

यतो बुद्धिरज्ञाननाशो मुमुक्षोः, यतः सम्पदो भक्तसन्तोषिकाः स्युः।

यतो विघ्ननाशो यतः कार्यसिद्धिः, सदा तं गणेशं नमामो भजामः।।

गणेश चतुर्थी की ढेरों शुभकामनाएं। गणपति बाप्पा मोरया!

Best wishes on Ganesh Chaturthi. May the blessings of Bhagwan Shri Ganesh always remain upon us. pic.twitter.com/crUwqL6VdH

— Narendra Modi (@narendramodi) August 31, 2022

सीएम योगी ने भी दी बधाई

वहीं, दूसरी ओर यूपी के सीएम योगी ने भी गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी है. सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा कि, सभी प्रदेशवासियों एवं श्रद्धालुओं को पावन पर्व श्री गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! भगवान श्री गणेश से प्रार्थना है कि सबको सुख-समृद्धि और आरोग्यता का आशीर्वाद प्रदान करें. गौरतलब है कि हिंदू पंचांग के अनुसार भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाता है. ऐसा कहा जाता है कि इस दिन भगवान गणेश का जन्म हुआ था.

समस्त प्रदेश वासियों एवं श्रद्धालुओं को पावन पर्व 'श्री गणेश चतुर्थी' की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!

विघ्नहर्ता, मंगलकर्ता, भगवान श्री गणेश से प्रार्थना है कि सबको सुख-समृद्धि तथा आरोग्यता का आशीर्वाद प्रदान करें।

— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 30, 2022

IND vs PAK: मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के आते ही टीम से बाहर हुआ ये बेहतरीन खिलाड़ी, करियर पर लगी तलवार

Tags

Ganesh Chaturthiganesh chaturthi 2019ganesh chaturthi bhajanganesh chaturthi bhajansganesh chaturthi festivalganesh chaturthi ki kahaniganesh chaturthi kyu manaya jata haiGanesh Chaturthi Pujaganesh chaturthi songsganesh chaturthi special scene
विज्ञापन