जयपुर का गांधीनगर रेलवे स्टेशन पूर्ण रूप से महिला कर्मियों द्वारा संचालित देश का पहला रेलवे स्टेशन बन गया है. जयपुर-दिल्ली रेलमार्ग पर स्थित जयपुर का यह महत्वपूर्ण स्टेशन है. इस स्टेशन पर स्टेशन मास्टर से लेकर पांइन्ट्समैन तक 32 महिला कर्मचारी को पदस्थ किया गया है.
जयपुरः मोदी सरकार लगातार महिला सशक्तिकरण के तरफ कदम बढ़ा रही है, महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में कई कदम उठा चुकी मोदी सरकार ने एक और कदम उठाया है. उत्तर पश्चिम रेलवे ने जयपुर मंडल के गांधीनगर स्टेशन को सम्पूर्ण रूप से महिला संचालित स्टेशन बनाया है. जयपुर-दिल्ली रेलमार्ग पर स्थित जयपुर का यह महत्वपूर्ण स्टेशन है. जहां से प्रतिदिन लगभग 50 रेलगाड़ियां गुजरती हैं, जिनमें से 25 रेलगाड़ियां इस स्टेशन पर रुकती हैं.
उत्तप पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी तरुण जैन ने बताया कि प्रतिदिन लगभग सात हजार यात्री गांधीनगर स्टेशन से आवाजाही करते हैं. उन्होंने बताया कि इस स्टेशन पर स्टेशन मास्टर से लेकर पांइन्ट्समैन तक 32 महिला कर्मचारी को पदस्थ किया गया है. जैन का कहना है कि स्टेशन के आसपास अनेक कॉलेज तथा कोचिंग सेंटर होने के कारण यहां बड़ी संख्या में विद्यार्थी व महिलाएं आते हैं.
उन्होंने बताया कि महिला कर्मचारियों को पूर्ण आत्मविश्वास से कार्य करने के लिए खास प्रशिक्षण दिया गया है. उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्टेशन परिसर में सीसीटीवी लगाए गए हैं, जिससे स्टेशन थाने में रियल टाइम मॉनिटरिंग हो सके. साथ ही मूलभूत सुविधाओं के लिए स्टाफ शौचालयों का नवीनीकरण किया गया है.
यह भी पढ़ें- Holi 2018 Special Trains: भारतीय रेलवे का यात्रियों को तोहफा, होली पर चलाएगी ये स्पेशल ट्रेनें