Advertisement

गांधीनगर: पीएम मोदी, मां से मुलाकात करने पहुंचे

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शनिवार को सुबह अपनी मां से मिलने के लिए पहुंच गए. आज पीएम मोदी की मां हिराबेन का 100 वां जन्मदिन है. इस मौके पर पीएम मोदी अपनी मां से आर्शिवाद  लेने के लिए गांधीनगर स्थित आवास पर पहुंचे है. जहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत करने […]

Advertisement
  • June 18, 2022 7:26 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शनिवार को सुबह अपनी मां से मिलने के लिए पहुंच गए. आज पीएम मोदी की मां हिराबेन का 100 वां जन्मदिन है. इस मौके पर पीएम मोदी अपनी मां से आर्शिवाद  लेने के लिए गांधीनगर स्थित आवास पर पहुंचे है. जहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. 

लोगों की उमड़ी भीड़

बता दें कि पीएम मोदी दो दिन के लिए गुजरात दौरे पर शुक्रवार को (17 जून और 18 जून) गए हुए है.  शुक्रवार शाम को पीएम अहमदाबाद पहुंचे थे. जहां उनका स्वागत करने के लिए  मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और राज्यपाल  आचार्य देवव्रत ने हवाई अड्डे पर पहुंचे थे. आज सुबह ही पीएम अपनी मां के 100वें जन्मदिन पर आर्शिवाद लेने के लिए गांधीनगर आवास पहुंचे है. अभी मां हिराबेन और  पीएम मोदी की मुलाकात जारी है. इस मौके पर मोदी के स्वागत के लिए भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. 

करोड़ों की सौगात देंगे पीएम मोदी

दरअसल, पीएम मोदी दो दिन के लिए गुजरात दौरे पर गए हुए है. जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी 21,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे या काम की शुरुआत करेंगे. इन परियोजनाओं में रेलवे की 16,000 करोड़ की परियोजनाएं शामिल हैं.बता दें कि पीएम आवास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे या 1,41,000 परिवारों के लिए आवास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. उन्होंने कहा कि महिलाओं में कुपोषण से निपटने के लिए मुख्यमंत्री मातृ शक्ति योजना भी प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की जाएगी.

गुजरात गौरव अभियान में लेंगे हिस्सा

 जानकारी के मुताबिक आज प्रधानमंत्री आज दोपहर 12:30 बजे वडोदरा में गुजरात गौरव अभियान में हिस्सा लेंगे और इस दौरान गुजरात को बड़ी सौगात देंगे. इस सौगात में  21,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

अग्निपथ पर हाहाकार: बिहार में ट्रेन फूंकी, यूपी में थाना, तेलंगाना में गोली लगने से एक शख्स की मौत

Advertisement