नई दिल्ली. आज यानी 2 अक्टूबर को पूरा देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 149वीं जयंती मना रहा है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित कई अन्य नेताओं राजधाट पर जाकर गांधी जी को श्रद्धांजलि दी. साथ ही पीएम मोदी गांधी स्मृति और दर्शन समिति में आयोजित सर्व धर्म के कार्यक्रम शामिल होंगे.
गौरतलब है गांधी जयंति पर देशभर में स्वच्छता मिशन चलाया जा रहा है. ऐसे में पूरे देश में चल रहे ‘अंतरराष्ट्रीय स्वच्छता सम्मेलन’ का समापन आज दिल्ली में बापू के समाधि स्थल राजघाट पर ही किया जाना है. समापन के इस कार्यक्रम में पीएम के अलावा संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख एंतोनियो गुटेरस समेत कई मंत्री हिस्सा लेंगे.
साथ ही पीएम ने ट्विटर पर भी महात्मा गांधी को नमन करते हुए लिखा- ‘गांधी जयंती पर राष्ट्रपिता को शत्-शत् नमन. आज से हम पूज्य बापू के 150वें जयंती वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं. उनके सपनों को पूर्ण करने का हम सभी के पास यह एक बहुत बड़ा अवसर है.’ वहीं दूसरी ओर गांधी जयंति पर महाराष्ट्र के वर्धा में कांग्रेस अपनी वर्किंग कमिटी की बैठक कर रही है जिसके जरिए वह बीजेपी पर निशाना साधेगी. ये बैठक 12.30 बजे से शुरु होगी. 11:15 बजे राहुल गांधी सेवाग्राम गांधी आश्रम में प्रार्थना सभा में भी भाग लेंगे. इस बैठक में राहुल गांधी, सोनिया गांधी के अलावा पार्टी के बड़े नेता शामिल होंगे. बैठक के लिए वार्धा को इसलिए भी चुना गया है क्योंकि अंग्रेजों से मुक्ति के लिए भारत छोड़ो आंदोलन का प्रस्ताव 1942 में वर्धा में ही पारित हुआ था.
Gandhi Jayanti 2018: महात्मा गांधी की जयंती पर ट्विटर इंडिया ने बनाया ये खास इमोजी
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…
एक्टर यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक काफी चर्चा में है। इस फिल्म का टीजर आ…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के परिसर में भगदड़ मच गई है। जिसमें गिरकर दबने…