Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गांधी परिवार ने मुझे धमकाया, सुनंदा पुष्कर मामले का खुला राज, ललित मोदी ने सोनिया-थरूर को लपेटा

गांधी परिवार ने मुझे धमकाया, सुनंदा पुष्कर मामले का खुला राज, ललित मोदी ने सोनिया-थरूर को लपेटा

ललित मोदी ने बताया कि शशांक मनोहर को सोनिया गांधी के 10 जनपथ आवास से कई बार फोन कॉल आया था. इसमें उन पर कई बार समझौते पर हस्ताक्षर करने का दबाव डाला गया था. जब मैंने साइन करने से मना कर दिया तो मुझे शशांक मनोहर ने धमकी दी और कहा ऐसा नहीं करोगे तो तुम्हें बर्खास्त कर दिया जाएगा.

Advertisement
Lalit Modi
  • November 27, 2024 5:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में गांधी परिवार और शशि थरूर के बारे में चौंकाने वाला दावा किया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें बिना किसी निवेश के कोच्चि आईपीएल फ्रेंचाइजी में 25% हिस्सेदारी देने वाले दस्तावेजों पर साइन करने के लिए मजबूर किया गया था. मोदी ने कहा कि सोनिया गांधी के आवास और खुद थरूर की तरफ से धमकियां दी गई थी.

ललित मोदी को ED का डर

ललित मोदी ने इस घटना के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्होंने सुनंदा पुष्कर को शेयरों के आवंटन पर सवाल उठाया था. जब उन्होंने सवाल उठाया था तो उन्हें कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने धमकी भरा फोन किया. मोदी के मुताबिक थरूर ने उन्हें सौदे में सुनंदा पुष्कर की शेयरों के भागीदारी पर सवाल उठाने के लिए उन्हें प्रवर्तन निदेशालय (ED) के छापे, आयकर कार्रवाई और जेल तक की धमकी दी थी.

सोनिया गांधी ने कॉल किया

मामले ने तब तूल पकड़ा जब तत्कालीन बीसीसीआई प्रमुख शशांक मनोहर ने इसमें हस्तक्षेप किया. मोदी ने बताया कि शशांक मनोहर को सोनिया गांधी के 10 जनपथ आवास से कई बार फोन कॉल आया था. इसमें उन पर कई बार समझौते पर हस्ताक्षर करने का दबाव डाला गया था. जब मैंने साइन करने से मना कर दिया तो मुझे शशांक मनोहर ने धमकी दी और कहा ऐसा नहीं करोगे तो तुम्हें बर्खास्त कर दिया जाएगा.

बिना निवेश किए प्रोफिट

यूट्यूबर राज शामनी के साथ बातचीत के दौरान ललित मोदी ने इन घटनाओं पर विस्तार से बात-चीत की और बताया कि शुरू में वह उन पेपर पर साइन करना नहीं चाहते थे. मोदी ने कहा कि टीम से कोई संबंध नहीं होने के बावजूद सुनंदा पुष्कर को इस समझौते से काफी फायदा होने वाला था.

ये भी पढ़े: दिख नहीं रहा चुन-चुन कर मारे जा रहे! हिंदुओं पर हुआ अत्याचार तो भड़के राजा भैया ने मोदी के सामने रखी बड़ी मांग

Advertisement