बनारस : ‘गंगा विलास’ क्रूज बनारस पहुँच चुका है जिसे कल यानी 13 जनवरी को हरी झंडी दिखाई जाएगी. शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सी क्रूज़ को हरी झंडी दिखाएंगे. इसका सफर बनारस से चलकर बांग्लादेश के ढाका से होते हुए डिब्रूगढ़ तक पूरा होगा. 18 कमरों वाले इस क्रूज़ में 36 लोग सफर कर सकते हैं.
इसके अलावा 36 क्रू मेंबर भी इसमें सवार होंगे. फिल्टरेशन प्लांट वाले इस क्रूज़ की खासियत है कि यह गंगा का पानी लेकर ही उसे फिल्टर करके नहाने धोने और दूसरे कामों के लिए तैयार करता है. इसके अलावा इसमें एसटीपी प्लांट है इससे गंगा में पॉल्यूशन नहीं होता है. इतना ही नहीं इसमें 40000 लीटर का फ्यूल टैंक है जिससे 30-40 दिन तक फ्यूल की कमी नहीं होगी.इसमें सुविधा के लिए 60,000 लीटर के पानी की टंकी भी मौजूद है. इससे 2 से 3 दिन तक पानी की कमी नहीं होगी. इस शानदार क्रूज़ में स्पा, जिम, लाइब्रेरी और सन बाथ के लिये रूफटॉप की सुविधा भी है.
अब सबसे अहम बात इसके किराए की. दरअसल एक रात के लिए इस क्रूज में एक व्यक्ति का किराया 25000 से 50000 के बीच रखा गया है. बता दिए, इस क्रूज़ में पूरी यात्रा 3200 किलोमीटर की होने वाली है. इस दौरान ये क्रूज़ गंगा विलास क्रूज़ बनारस से पटना , कलकत्ता, ढाका से गुवाहाटी फिर काजीरंगा होते हुए डिब्रूगढ़ तक पहुंचेगा. पूरे 51 दिनों की बात करें तो यात्रा पर 12.59 लाख रुपये या 1,53,000 डॉलर से अधिक खर्च होंगे. इस क्रूज की पहली यात्रा के लिए कुल 31 यात्री आ रहे हैं. इन सभी यात्रियों को स्विट्जरलैंड की ट्रैवेल कंपनी द्वारा ऑर्गेनाइज किया गया है. पहली ट्रिप 52 दिनों की होने जा रही है.
इस आलीशान क्रूज में स्पा, सैलून और एंटरटेनमेंट जोन का भी इंतज़ाम है. यहाँ कई सारे इंडोर गेम खेले जा सकते हैं। इसके अलावा कई तरह के इंडियन फ़ूड परोसे जाएंगे। राज सिंह का कहना है कि वाराणसी से डिब्रूगढ़ की यात्रा के दौरान यात्रियों को उत्तर प्रदेश के ODOP और GI लेबल वाली चीज़ो से रूबरू कराया जाएगा। क्रूज पर यात्रा करने वाले स्विस पर्यटक वाराणसी के आध्यात्मिक स्थलों की सैर करेंगे। उन्हें भारतीय संस्कृति से रूबरू कराया जाएगा। क्रूज में 18 सुइट होंगे। इसके अलावा क्रूज के कई हिस्सों में भारतीय हस्तशिल्पियों के हुनर की छाप नज़र आएगी. क्रूज की लंबाई की बात करें तो ये 62 मीटर और 12.8 मीटर चौड़ी होगी।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।
भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति समय-समय पर विभिन्न घटनाओं और परिवर्तनों के माध्यम से…
सीएम योगी ने संभल, बहराइच मामले पर विधानसभा में कहा 1947 से अब तक 209…
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के अगले…