नई दिल्ली. भारत में बनी कफ सीरप से पिछले दिनों गाम्बिया में 66 बच्चों की जान चली गई थी, अब इस मामले में गाम्बिया सरकार ने यू-टर्न लिया है और कहा है कि इसकी वजह से किसी की भी जान नहीं गई. गाम्बिया का कहना है कि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि भारतीय कफ सीरप की वजह से गुर्दे को नुकसान पहुंचने के कारण करीब 66 बच्चों की मौत हुई है.
बता दें कि पिछले महीने जारी की गई एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, गाम्बिया में हेल्थ डायरेक्टर मुस्तफा बिट्टाये ने सभी बच्चों की मौत के कारणों की पुष्टि करते हुए बताया था कि इन सभी बच्चों की मौत किडनी की समस्या की वजह से हुई है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत ने अपने देश में इस तरह के सीरप की अनुमति देने के लिए गाम्बिया की स्क्रीनिंग और ऑडिट मानदंडों पर सवाल उठाया है पूछा कि जिन 66 बच्चों की मौत हुई है, उनकी पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट से पता चलता है कि उन्हें ई-कोलाई और डायरिया था, फिर उन्हें कफ सीरप किस लिए दिया जा रहा था?
विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) के प्रमुख डॉ टेड्रोस ने घोषणा की थी कि गाम्बिया में 66 बच्चों की मौत भारत में मेडेन फार्मास्यूटिकल्स द्वारा बनाई गई कफ सीरप की वजह से हुई थी, WHO ने पिछले महीने मेडिकल अलर्ट जारी करते हुए सोनीपत में मेडेन फार्मास्यूटिकल के चार उत्पादों प्रोमेथाज़िन ओरल सॉल्यूशन, कोफ़ेक्समालिन बेबी कफ सीरप, मैकॉफ बेबी कफ सीरप और मैग्रीप एन कोल्ड सीरप को बेहद खराब मेडिकल प्रोडक्ट बताया था, इसके साथ ही WHO के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेब्येयियस ने बयान जारी करते हुए कहा था- ‘WHO ने गाम्बिया में मिली इन चार दूषित दवाइयों को लेकर एक मेडिकल प्रोडक्ट अलर्ट जारी किया है ये सिरप किडनी की गंभीर दिक्कतों और यहां हुई 66 बच्चों की मौत से जुड़ा हुआ है.’
मोरबी हादसा: कोर्ट में बोली पुलिस, ‘जंग खा गए थे पुल के तार, मरम्मत नहीं हुई’
Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण हुआ बेकाबू पंजाब में पराली जलने का कितना नुकसान
केंद्र शासित प्रदेश के लगभग 1,741 निजी स्कूलों में नर्सरी के लिए प्रवेश प्रक्रिया गुरुवार…
झारखंड के खूंटी की है जहां जरियागढ़ थाना क्षेत्र के भगवान पंज टोंगरी में प्रेमी…
उत्तर प्रदेश से कानपुर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां दुल्हन ने जयमाला…
कुछ लोगों ने मेरी आलोचना की और कहा कि मैंने प्रसिद्धि के लिए ऐसे सीन…
वीडियो में सुरभि अपने पति सुमित सूरी के साथ सभी रस्में खूबसूरती से निभाती नजर…
इस्लामिक कट्टरपंथी हिन्दुओं के खिलाफ एकजुट हो गए हैं। बांग्लादेश की सड़कों पर हिन्दुओं के…