Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • China unfurls flag in Galwan Valley: गलवान घाटी में चीनी झंडा फहाराने वाले वीडियो पर राहुल ने PM मोदी से मांगा जवाब

China unfurls flag in Galwan Valley: गलवान घाटी में चीनी झंडा फहाराने वाले वीडियो पर राहुल ने PM मोदी से मांगा जवाब

नई दिल्ली: NewDelhi नई दिल्ली.चीन है कि मानता नहीं, सरकारी नियंत्रण वाले अखबर ग्लोबल टाइम्स ने गलवान वैली में चीनी सैनिको द्वारा चीनी झंडा फहराने और एक इंच भी जमीन न छोड़ने का वीडियो ट्वीट किया है जिसको लेकर बवाल मच गया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी से चुप्पी तोड़ने को कहा […]

Advertisement
Galwan Valley
  • January 3, 2022 11:51 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली: NewDelhi

नई दिल्ली.चीन है कि मानता नहीं, सरकारी नियंत्रण वाले अखबर ग्लोबल टाइम्स ने गलवान वैली में चीनी सैनिको द्वारा चीनी झंडा फहराने और एक इंच भी जमीन न छोड़ने का वीडियो ट्वीट किया है जिसको लेकर बवाल मच गया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी से चुप्पी तोड़ने को कहा है और जवाब मांगा है. 15 जून 2020 को मात खाने के बावजूद भी उसकी प्रॉपोगेंडा वॉर में कहीं कोई कमी नहीं आई है. इस कड़ी में एक बार फिर उसने अपने सैनिकों को गलवान घाटी में झण्डा फहराते हुए दिखाया है. तो वहीं इस वीडियो को लेकर विपक्ष केन्द्र सरकार पर हमलावर हो गया है. इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी से चुप्पी तोड़ने को कहा है. इसके अलावा पूर्व मेजर जनरल जीडी बक्शी ने कहा कि भारत की सरजमीं पर चीन की मौजूदगी के आरोपों को नकारा नहीं जा सकता है.

बरसे राहुल गांधी

राहुल गाँधी ने ट्वीट करते हुए लिखा “हमारा तिरंगा गलवान में अच्छा लगता है. चीन को जवाब देना चाहिए मोदी जी चुप्पी तोड़िये. इसके अलावा राहुल गांधी ने चीन की तरफ से अरूणांचल के 15 अन्य स्थानों के नाम बदले जाने पर भी मोदी सरकार पर निशाना साधा है.

ट्वीट राहुल गांधी

कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ट्वीट 

यह भी पढ़ें 

Ashes : एशेज श्रृंखला पर कॉरोना की पकड़ जारी, ऑस्ट्रेलिया CEO को हुआ कॉरोना

Questions Raised On Illegal Mining: अवैध माइनिंग पर पक्ष और विपक्ष ने उठाए सवाल, नियमों को ताक पर रखकर रेत की माइनिंग

 

Tags

Advertisement