नई दिल्ली: NewDelhi नई दिल्ली.चीन है कि मानता नहीं, सरकारी नियंत्रण वाले अखबर ग्लोबल टाइम्स ने गलवान वैली में चीनी सैनिको द्वारा चीनी झंडा फहराने और एक इंच भी जमीन न छोड़ने का वीडियो ट्वीट किया है जिसको लेकर बवाल मच गया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी से चुप्पी तोड़ने को कहा […]
नई दिल्ली.चीन है कि मानता नहीं, सरकारी नियंत्रण वाले अखबर ग्लोबल टाइम्स ने गलवान वैली में चीनी सैनिको द्वारा चीनी झंडा फहराने और एक इंच भी जमीन न छोड़ने का वीडियो ट्वीट किया है जिसको लेकर बवाल मच गया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी से चुप्पी तोड़ने को कहा है और जवाब मांगा है. 15 जून 2020 को मात खाने के बावजूद भी उसकी प्रॉपोगेंडा वॉर में कहीं कोई कमी नहीं आई है. इस कड़ी में एक बार फिर उसने अपने सैनिकों को गलवान घाटी में झण्डा फहराते हुए दिखाया है. तो वहीं इस वीडियो को लेकर विपक्ष केन्द्र सरकार पर हमलावर हो गया है. इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी से चुप्पी तोड़ने को कहा है. इसके अलावा पूर्व मेजर जनरल जीडी बक्शी ने कहा कि भारत की सरजमीं पर चीन की मौजूदगी के आरोपों को नकारा नहीं जा सकता है.
राहुल गाँधी ने ट्वीट करते हुए लिखा “हमारा तिरंगा गलवान में अच्छा लगता है. चीन को जवाब देना चाहिए मोदी जी चुप्पी तोड़िये. इसके अलावा राहुल गांधी ने चीन की तरफ से अरूणांचल के 15 अन्य स्थानों के नाम बदले जाने पर भी मोदी सरकार पर निशाना साधा है.
गलवान पर हमारा तिरंगा ही अच्छा लगता है।
चीन को जवाब देना होगा।
मोदी जी, चुप्पी तोड़ो!— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 2, 2022
Chinese flag rise over India's Galwan Valley on the New Year Day of 2022.
Where is 56" Chowkidar?pic.twitter.com/y3aNmNk39g
— Srinivas BV (@srinivasiyc) January 2, 2022