नई दिल्ली. क्रांतिकारी तेलुगु कवि और दलित एक्टिविस्ट गुम्मादी विट्ठल राव उर्फ गदर ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की. राहुल गांधी ने मुलाकात के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर ‘गदर’ संग फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी. राहुल ने बताया कि उनकी मुलाकात बेहद अच्छी थी और उन्होंने देश के कई गंभीर मुद्दों पर चर्चा की. दिसंबर में तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए राहुल गांधी और क्रांतिकारी कवि के बीच इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है. इस बार तेलंगाना में सत्तारुढ़ पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस), बीजेपी, कांग्रेस और टीडीपी के बीच कड़ा मुकाबला है.
‘गदर’ से मुलाकात की फोटो शेयर करते हुए राहुल गांधी ने लिखा, ‘आज मैंने क्रांतिकारी तेलुगु कवि और दलित एक्टिविस्ट श्री गुम्मादी विट्ठल राव से मुलाकात की. उन्हें गदर के नाम से भी जाना जाता है. हमने जिन मुद्दों पर चर्चा की, उनमें से एक फांसीवाद ताकतों को रोकना है. चर्चा का अहम बिंदु था कि इन ताकतों द्वारा हो रहे व्यवस्थित हमले से हमारे संविधान की रक्षा कैसे करें, जो इसे कमजोर करना चाहते हैं. मैं गदर को क्रांति के अपने गीत गाते हुए सुनना चाहता हूं और आने वाले समय में उनके द्वारा लिखे गए नाटकों को भी देखना चाहता हूं.’
बताते चलें कि तेलंगाना में 7 दिसंबर को होने जा रहे विधानसभा चुनाव में तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के मुखिया और सूबे के कार्यवाहक मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के खिलाफ ‘गदर’ चुनाव लड़ सकते हैं. माना जा रहा है कि ‘गदर’ कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे. कहीं न कहीं राहुल गांधी से उनकी मुलाकात इस बात की तस्दीक भी कर रही है. हालांकि कांग्रेस की ओर से अभी इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. कांग्रेस की ओर से अक्टूबर के आखिरी हफ्ते में प्रत्याशियों के नामों का ऐलान करने की बात कही जा रही है.
कौन हैं गुम्मादी विट्ठल राव उर्फ गदर?
70 वर्षीय गुम्मादी विट्ठल राव उर्फ गदर जाने-माने तेलुगु कवि, क्रांतिकारी गायक और दलित एक्टिविस्ट हैं. उन्होंने तेलंगाना के मेढक जिले में तोप्रान में खुद को एक मतदाता के रूप में नामांकित किया है. गदर पूर्व में चुनावी व्यवस्था के खिलाफ थे क्योंकि उस समय वह नक्सल संगठन पीपुल्स वॉर ग्रुप से जुड़े थे. वर्तमान में विट्ठल राव सक्रिय राजनीति में आने के लिए रुचि दिखा रहे हैं. हाल ही में उन्होंने एक बयान दिया था कि वह गजवेल विधानसभा क्षेत्र से सीएम के. चंद्रशेखर राव के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. उन्होंने यह भी बताया कि अगर कोई दूसरी पार्टी उन्हें किसी अन्य निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ाने की इच्छुक है तो वह इसके लिए भी तैयार हैं.
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…
wow momo ceo सागर दरयानी का कहना है कि इन कंपनियों की रणनीति की वजह…