September 17, 2024
  • होम
  • G7 Summit: इटली में जॉर्जिया मेलोनी से मिले PM मोदी, वो बोलीं नमस्ते जी

G7 Summit: इटली में जॉर्जिया मेलोनी से मिले PM मोदी, वो बोलीं नमस्ते जी

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : June 14, 2024, 6:45 pm IST

नई दिल्ली: 50वें G7 समिट शामिल होने के लिए इटली पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पीएम जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने एक-दूसरे को हाथ जोड़कर नमस्ते किया. बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक से मुलाकात की थी.

जेलेंस्की से मुलाकात की सबसे ज्यादा चर्चा

रूस-यूक्रेन जंग के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की की मुलाकात की सबसे ज्यादा चर्चा है. बता दें कि मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने एक-दूसरे गले लगाया. इसके बाद दोनों बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई.

गौरतलब है कि रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद यह दूसरा मौका है जब पीएम मोदी राष्ट्रपति जेलेंस्की से मिले हैं. इससे पहले पिछले साल जापान में G7 समिट में दोनों नेताओं ने मुलाकात की थी. मालूम हो कि प्रधानमंत्री मोदी लगातार 5वीं बार G7 समिट में शामिल हुए हैं.

यह भी पढ़ें-

G7 में ऋषि सुनक और जॉर्जिया मेलोनी की मुलाकात बनी चर्चा का विषय, लोगों ने लिए जमकर मजे..

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन