नई दिल्ली. इस साल भारत जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने जा रहा है और बीते दिन यानी मंगलवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-20 की अध्यक्षता का लोगो, थीम और वेबसाइट लांच की. पीएम मोदी ने G20 का लोगो को लांच कर दिया है लेकिन अब इस लोगो को लेकर विवाद हो रहा है, दरअसल, इस लोगो पर कमल का फूल भी है जिस पर कांग्रेस ने कड़ा ऐतराज जताया है. इस संबंध में कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि जी-20 का लोगो अब भाजपा का चुनाव चिह्न बन गया है, वहीं इस मामले में जयराम रमेश ने कहा कि एक वैश्विक संगठन की मेजबानी के लिए जारी किए गए लोगो पर कमल की फोटो होगा बहुत बड़ी बेशर्मी है. अब इन सभी आरोपों पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि क्या हम अब अपनी देश की संस्कृती भी भूल जाएं.
G20 लोगो पर हुए बवाल पर पलटवार करते हुए कहा, आप सबको जानकारी होगी कि 2023 में G20 समूह की अध्यक्षता भारत को करनी है और इस दृष्टि से भारत में कई आयोजन होने वाले हैं. इसके लिए, पिछले दिनों एक लोगो प्रधानमंत्री मोदी ने लांच भी किया, इस लोगो में कमल का फूल भी है जो हमारा राष्ट्रिय फूल है. G-20 के लोगो में कमल का फूल देखकर कुछ लोग हंगामा खड़ा कर रहे हैं, उन लोगों को शायद ये पता नहीं है कि कमल का फूल 1950 में भारत का राष्ट्रीय पुष्प घोषित किया गया था. उन्होंने यह इसलिए किया था, क्योंकि कमल का फूल इस देश की सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक है, ये लोग हमारे देश की संस्कृति भूल गए हैं.
गौरतलब है, लोगो पर छिड़े बवाल पर कहा था कि जी-20 का लोगो भारत के राष्ट्रीय ध्वज के जीवंत रंगों से प्रेरित है- केसरिया, सफेद, हरा, और नीला, इसमें भारत के राष्ट्रीय फूल कमल के साथ पृथ्वी को जोड़ा गया है, जो चुनौतियों के बीच विकास को दर्शाता है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बाघ को रस्सी से बांधकर हाथी के…
इस साल टी20 इंटरनेशनल में दुनिया के कई दिग्गजों ने दमदार प्रदर्शन किया. यहा देखें…
पीएम नरेंद्र मोदी को कुवैत में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया है. कुवैत के बायन…
चीन का पांचवीं पीढ़ी का स्टील्थ फाइटर जेट J-35 अब अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपनी मौजूदगी…
अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में एक तेज रफ्तार एसयूवी ने सैलून समेत पांच दुकानों को…
एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट वाली शिवसेना पर मेहरबान हो गई है। शिंदे…