जी-7 समिट: शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने जर्मनी और यूएई के दौरे पर रवाना हुए पीएम मोदी, ये है पूरा शेड्यूल

जी-7 समिट: नई दिल्ली। पीएम मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन लेने के लिए जर्मनी रवाना हो गए है। उनका ये दौरा 26 जून से 28 जून तक रहने वाला है। इसमे वो जर्मनी और यूएई के दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी सबसे पहले जर्मनी में जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इसके बाद वो संयुक्त अरब […]

Advertisement
जी-7 समिट: शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने जर्मनी और यूएई के दौरे पर रवाना हुए पीएम मोदी, ये है पूरा शेड्यूल

Vaibhav Mishra

  • June 26, 2022 9:42 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

जी-7 समिट:

नई दिल्ली। पीएम मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन लेने के लिए जर्मनी रवाना हो गए है। उनका ये दौरा 26 जून से 28 जून तक रहने वाला है। इसमे वो जर्मनी और यूएई के दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी सबसे पहले जर्मनी में जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इसके बाद वो संयुक्त अरब अमीरात जाकर यूएई के पूर्व राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के निधन पर शोक व्यक्त करेंगे। बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी 2 मई को जर्मनी के दौरे पर गए थे, जहां पर उन्हें जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया था।

इन विषयों पर बात रख सकते है पीएम

जर्मनी की अध्यक्षता में आयोजित हुए जी-7 शिखर सम्मेलन प्रधानमंत्री मोदी कई विषयों पर अपनी बात रख सकते है। जिसमें महिला-पुरूष समानता,पर्यावरण, ऊर्जा, जलवायु, खाद्य सुरक्षा और लोकतंत्र जैसे मुद्दें शामिल है। बता दें कि इस सम्मेलन में अंतरराष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करने के लिए अर्जेंटीना, इंडोनेशिया, सेनेगल और दक्षिण अफ्रीका जैसे अन्य लोकतांत्रिक देशों को जर्मनी द्वारा भी आमंत्रित किया गया है।

कई नेताओं से द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे पीएम

जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी इस सम्मेलन इस सम्मेलन में भाग लेने से इतर कई प्रतिभागी देशों के राजनेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे। बता दें कि जी-7 शिखर सम्मेलन में भारत को मिला ये निमंत्रण जर्मनी के साथ मजबूत एवं घनिष्ठ साझेदारी उच्चस्तरीय और राजनीतिक संपर्कों की परंपरा को ध्यान में रखते हुए दिया गया है।

जर्मनी के बाद यूएई के दौरे पर जाएंगे

प्रधानमंत्री मोदी जर्मनी में जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद 28 जून को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दौरे पर जाएंगे। जहां पर वो संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी के शासक शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के निधन पर अपनी व्यक्तिगत संवेदना व्यक्त करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी यूएई के नए राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक के रूप में चुने जाने पर शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान को बधाई देंगे। प्रधानमंत्री मोदी 28 जून की रात संयुक्त अरब अमीरात से भारत के लिए प्रस्थान करेंगे।

पीएम मोदी के दौरे पर पूरा शेड्यूल जानिए

पीएम मोदी शनिवार-रविवार रात 12 बजे जर्मनी के लिए रवाना
सुबह 8.45 बजे म्यूनिख एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे
सुबह 9.35 बजे होटल पहुंचेंगे
शाम 6.30 बजे कम्युनिटी इवेंट में ऑडी डोम में शामिल होंगे
रात 9.30 बजे अर्जेंटीना के राष्ट्रपति साथ मुलाकात
रात 11.30 बजे बवेरिया के राष्ट्रपति साथ मुलाकात करेंगे

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Advertisement