Inkhabar logo
Google News
पटना में 22-23 जून को होगी G-20 की बैठक, कई देशों के प्रतिनिधि लेंगे भाग, तैयारी हुई पूरी

पटना में 22-23 जून को होगी G-20 की बैठक, कई देशों के प्रतिनिधि लेंगे भाग, तैयारी हुई पूरी

पटना: पटना में G-20 समूह की बैठक 22 और 23 जून को होगी। जानकारी के मुताबिक इस बैठक के लिए सम्राट अशोक कन्वेंशन केंद्र का चयन किया गया है। कला संस्कृति और युवा विभाग इस कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है।

बिहारी व्यंजन की पूरी व्यवस्था

इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए डेढ़ दर्जन से ज्यादा देशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। बता दें कि इसका नोडल पदाधिकारी आईएएस वंदना प्रेयसी को बनाया गया है। इसको लेकर वंदना प्रेयसीका कहना है कि G-20 की बैठक शामिल होने वाले प्रतिनिधियों के लिए रहने घूमने और खाने के लिए बिहारी व्यंजन की पूरी व्यवस्था की जा रही है। बताया जा रहा है कि प्रतिनिधियों को नालंदा के खंडहर के साथ पटना साहिब गुरुद्वारा और बिहार म्यूजियम भी दिखाया जाएगा। इसको लेकर बिहार और बिहार के लोग बेहद उत्साहित है।

प्रतिनिधियों का स्वागत होगा पारंपरिक तरीके से

दरअसल कला संस्कृति विभाग के सचिव वंदना प्रियसी ने बताया कि प्रतिनिधियों को पटना के साथ बोधगया, राजगीर और वैशाली कई जगहों के प्रमुख स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। इतना ही नहीं मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में विदेश से आने वाले प्रतिनिधियों के स्वागत करने की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। इसके बाद फैसला लिया गया कि पारंपरिक तरीके से प्रतिनिधियों का स्वागत किया जाएगा। बता दें कि G-20 समूह अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग का एक प्रमुख मंच है।

Karan Deol Wedding : बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधेंगे सनी देओल के बेटे करण देओल, तैयारियां हुई शुरू

Krishna Bhatt Wedding : शादी के बंधन में बंधी विक्रम भट्ट की बेटी कृष्णा भट्ट, मेहमान बनकर आए ये सितारें

Tags

g20 meetingg20 meeting in uttar pradeshg20 meeting in varnasig20 summit in indiag20 summit to be held in kashmirjammu and kashmir to host g20 meetings in 2023Latest News in Hindiopposition meeting in patnaopposition meeting patnapatna opposition meetingpm modi in g20 summitvaranasi g20 meeting
विज्ञापन