बेहतरीन अदाकारी व दमदार डायलॉग से हिंदी सिनेमा जगत में अलग छाप छोड़ने वाले शशि कपूर का सोमवार को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में निधन हो गया था. मंगलवार को सांताक्रूज में उनका अंतिम संस्कार किया गया.
मुंबईः बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शशि कपूर का मंगलवार को करीब 12 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा. शशि कपूर की सोमवार को 79 वर्ष की उम्र में मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में निधन हो गया था. अभिनेता का राजकीय सम्मान के साथ सांताक्रूज में अंतिम संस्कार किया गया. इस मौके बॉलीवुड की कई हस्तियां मौजूद रहीं. अभिनेता रणधीर कपूर ने शशि कपूर की मृत्यु की खबर की पुष्टी की थी. उन्होंने बताया कि पिछले कई वर्षों से शशि कपूर को किडनी से जु़ड़ी समस्या थी. वह कई वर्षों से डायलिसिस करा रहे थे.शशि कपूर का जन्म हिन्दी फिल्म और थियेटर जगत के शुरुआती स्टार पृथ्वीराज कपूर के घर 18 मार्च, 1938 में हुआ था. उन्होंने चार वर्ष की उम्र में ही नाटकों में काम करना शुरू कर दिया था. उनकी मौत की खबर सुनने के बाद सिनेमा जगत की हस्तियां शशि कपूर के घर पहुंची. करिश्मा कपूर, करीना कपूर खान, सैफ अली खान, अभिषेक बच्चन, रानी मुखर्जी देर रात शशि शशि के कपूर के आवास पर पहुंचे.
बॉलीवुड के हिट रोमांटिक हीरो में से एक शशि कपूर पिछले कई सालों से बीमार थे. शशि कपूर को साल 2014 से चेस्ट में तकलीफ थी. जिसके चलते उनकी बायपास सर्जरी भी हुई थी.1984 में पत्नी जेनिफर की कैंसर से मौत के बाद शशि कपूर काफी अकेले रहने लगे थे और उनकी तबियत बिगड़ती गई. बीमारी की वजह से ही शशि कपूर ने फिल्मों से दूरी बना ली थी.
शशि कपूर हिंदी सिनेमा के पहले ऐसे अभिनेता थे जिन्होंने हाउसहोल्डर और शेक्सपियर जैसी अंग्रेजी फिल्मों में मुख्य भूमिकाएं निभाई.
#Mumbai: Actors Saif Ali Khan & Abhishek Bachchan attend the last rites ceremony of veteran actor #ShashiKapoor at Santacruz crematorium. pic.twitter.com/xcJcEPOVuk
— ANI (@ANI) December 5, 2017
#Mumbai: Last rites ceremony of veteran actor #ShashiKapoor being performed at Santacruz crematorium. pic.twitter.com/nrlmhbpQsu
— ANI (@ANI) December 5, 2017
Karisma Kapoor, Kareena Kapoor Khan, Saif Ali Khan and Abhishek Bachchan arrive at #ShashiKapoor's residence in #Mumbai pic.twitter.com/jC62VxAhMU
— ANI (@ANI) December 4, 2017
https://twitter.com/ANI/status/937861952759480320
70 के दशक में रिलीज हुई फिल्म दीवार सुपरहिट रही. इस फिल्म में उनका डायलॉग मेरे पास मां है आज भी लोगों की जुबान पर रहता है.दीवार के अलावा सत्यम शिवम सुंदरम, जब-जब फूल खिले व कभी-कभी जैसी सुपरहिट फिल्मों में शशि कपूर ने बेहतरीन अभिनय से अलग छाप छोड़ी.
यह भी पढ़ें- ऐसा संयोग कि हरदिल अजीज शशि कपूर के निधन पर बारिश से रोने जा रहा है मुंबई
बड़ी दिलचस्प है शशि कपूर की लव स्टोरी, विदेशी एक्ट्रेस को दे बैठे थे दिल
https://youtu.be/3ty_WwOm71A
https://youtu.be/Zah4MfwTSg4