मुंबई के विले पार्ले स्थित पवन हंस शमशान घाट में पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगा श्रीदेवी का अंतिम संस्कार

पद्मश्री से सम्मानित बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी का अंतिम संस्कार मुंबई के विले पार्ले स्थित पवन हंस शमशान घाट में राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. दिवंगत अभिनेत्री के अंतिम संस्कार को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.

Advertisement
मुंबई के विले पार्ले स्थित पवन हंस शमशान घाट में पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगा श्रीदेवी का अंतिम संस्कार

Aanchal Pandey

  • February 26, 2018 4:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबईः शनिवार देर रात बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा श्रीदेवी का दुबई में निधन हो गया. सिनेमा जगत की इस अभिनेत्री के निधन की खबर सुनकर बॉलीवुड के सितारों सहित राजनीति से लेकर उनके प्रशंसकों तक में शोक की लहर दौड़ गई. दुबई से मुंबई लाया जाएगा श्रीदेवी के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार मुंबई के विले पार्ले स्थित हंस शमशान घाट में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.

श्रीदेवी के घर से उनका शव मुंबई के विलेपार्ले एस बी रोड पवन हंस श्मशान घाट ले जाया जाएगा. शमशान से सौ मीटर की दूरी पर पुलिस बंदोबस्त लगाया गया है. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, बोरीकेट लगाया गया है. जिससे वहां के लोगों को दिक्कत न हो और श्रीदेवी का शव को पवन हंस के शमशान घाट पर आराम से ले जाया जा सके.

बता दें कि अपनी अदाकारी से सबके दिलों में राज करने वाली बॉलीवुड की चांदनी यानी श्रीदेवी के पद्मश्री से सम्मानित होने की वजह से उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. श्रीदेवी के निधन की खबर सुनकर समूचा बॉलीवुड उनके आवास पर दुख व्यक्त करने पहुंच रहा है. अचानक दुनिया छोड़ गई श्रीदेवी की मौत की खबर ने न केवल बॉलीवुड बल्कि पूरे देश को चौंका दिया है.

यह भी पढ़ें- अलविदा श्रीदेवीः टॉक्सिकोलॉजी रिपोर्ट से खुलेगा बॉलीवुड की चांदनी की मौत का राज

श्रीदेवी की मौत पर बढ़ा सस्पेंस, दुबई पुलिस ने किया होटल के कमरे को सील

Tags

Advertisement