Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Full List: आम्रपाली बिल्डर्स ने सुप्रीम कोर्ट को बताया किस प्रोजेक्ट में कब पूरे होंगे फ्लैट के काम

Full List: आम्रपाली बिल्डर्स ने सुप्रीम कोर्ट को बताया किस प्रोजेक्ट में कब पूरे होंगे फ्लैट के काम

100 प्लैट खरीदारों ने सुप्रीम कोर्ट में आम्रपाली सिलिकॉन सिटी प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ याचिका दाखिल की है. जिसके बाद कोर्ट ने आम्रपाली बिल्डर से निर्माणाधीन प्रोजेक्ट्स की पूरी डिटेल मांगी थी. आम्रपाली बिल्डर्स, सुप्रीम कोर्ट

Advertisement
आम्रपाली बिल्डर्स, सुप्रीम कोर्ट
  • February 22, 2018 1:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. आम्रपाली फ्लैट के खरीदारों की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई. इस सुनवाई में आम्रपाली बिल्डर ने सुप्रीम कोर्ट में अपने निर्माणाधीन फ़्लैट को लेकर सूची दी. आम्रपाली बिल्डर ने इसमें बताया है किन किन फ्लैट्स का काम कब तक पूरा हो जाएगा. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने सूची मांगी थी. बता दें कि 100 प्लैट खरीदारों ने सुप्रीम कोर्ट में आम्रपाली सिलिकॉन सिटी प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ याचिका दाखिल की है. जिसके बाद कोर्ट ने आम्रपाली बिल्डर से निर्माणाधीन प्रोजेक्ट्स की पूरी डिटेल मांगी थी.

आम्रपाली मामले पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर आम्रपाली वाले वादे के मुताबिक समय पर प्रोजेक्ट्स पूरा कर खरीदारों को फ्लैट्स नहीं देंगे तो हम इनको जेल भेज देंगे. आम्रपाली को ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लैजर पार्क प्रोजेक्ट में 19 टावर पूरे करने के लिए निर्माण शुरु कर पूरा करने की इजाजत दी है. 1665 फ्लैट जल्द से जल्द तैयार करने को कहा. कोर्ट ने इसके लिए 13 डवलपर्स से साझेदारी की अनुमति दी.

मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि सात मार्च तक आम्रपाली कोर्ट में इसके लिए अंडरटेकिंग दाखिल करने को कहा है. कोर्ट ने कहा कि वो इसकी निगरानी करेगा और 27 मार्च को सुनवाई करेगा. बाकी प्रोजेक्ट पर सुनवाई 15 मार्च को होगी. कोर्ट ने कहा कि हम पर ना रेरा का कोई असर होगा और ना ही दिवालियापन कार्रवाई का. कोर्ट की कोशिश है कि लोगों को फ्लैट मिल सकें.

वहीं आम्रपाली की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दाखिल ब्यौरे में कहा गया है कि उसके 10 प्रोजेक्ट में 10647 फ्लैटों में से 980 फ्लैट 3 से 6 महीने के बीच 2085 फ्लैट 6 से 9 महीने के बीच, 3130 फ्लैट 9 से 12 महीने के बीच और 4452 फ्लैट 12 से 15 महीने के बीच तैयार होंगे. फ्लैट तैयार होने के बाद ख़रीदारों को कब्ज़ा दिया जाएगा. पहले फेज में 19 टावरों के काम पूरा करने के लिए 87 करोड रुपये का खर्च आएगा.

आम्रपाली बिल्डर की ओर से सुप्रीम कोर्ट को दी गई सूची के अनुसार गोल्फ होम्स के 588 फ्लैट्स 9 से 12 महीने में और 400 फ्लैट्स का निर्माण 12 से 15 महीने में पूरा हो जाएगा. सिलिकॉन सिटी में 100 फ्लैट्स का काम से 3 महीने में, 660 फ्लैट्स का काम 6 से 9 महीने में, 411 फ्लैट्स का काम 9 से 12 महीने में पूरा करने की बात कहीं है. अब अगर सेंचुरियन पार्क की बात करें तो 300 फ्लैट्स का काम 3 से 6 महीने में, 300 फ्लैट्स का काम 6 से 9 महीने में, 840 फ्लैट्स का काम 9 से 12 महीने में और 840 फ्लैट्स का का 12 से 15 महीने में पूरा करने का दावा किया है.

ड्रीम वैली में 330 फ्लैट्स का काम 6 से 9 महीने में, 646 फ्लैट्स का काम 9 से 12 महीने में और 1520 फ्लैट्स का काम 12 से 15 महीने में पूरा होने की बात कही गई है. लैजर वैली में 100 फ्लैट्स का 3 से 6 महीने में, 150 फ्लैट्स का काम 6 से 9 महीने में, 150 फ्लैट्स का काम 9 से 12 महीने में, 187 फ्लैट्स का काम 12 से 15 महीने में पूरा हो जाएगा.
सैफियर में 100 फ्लैट्स का 3 से 6 महीने में, 100 फ्लैट्स का काम 6 से 9 महीने में, 100 फ्लैट्स का काम 9 से 12 महीने में, 170 फ्लैट्स का काम 12 से 15 महीने में पूरा होने की बात कहीं गई है.

बता दें कि खरीददारों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर आम्रपाली सिलिकॉन सिटी प्राइवेट लिमिटेड के दिवालिया घोषित करने की प्रक्रिया को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी.

जेपी इंफ्राटेक के बाद अब आम्रपाली फ्लैट के खरीदारों ने SC में दाखिल की याचिका

Tags

Advertisement