नई दिल्ली। कट्टरपंथी इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक को भारत वापस लाने की कवायद शुरू हो चुकी है। विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि वह भगोड़े जाकिर नाइक को भारत वापस लाने के लिए सभी आवश्यक कार्रवाई करेगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने अपनी साप्ताहिक प्रेस वार्ता में कहा कि जाकिर नाइक भारत में कई मामलों में आरोपी है और वो भगोड़ा घोषित है। उन्होंने कहा कि हमने इस मामले को ओमान सरकार और उनके अधिकारियों के सामने उठाया है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता की ये टिप्पणी ओमान में जाकिर नाइक के राजकीय अतिथि के रूप में आने के कुछ दिनों बाद आई है। जब बागची से सवाल पूछा गया कि क्या नाइक को ओमान से प्रत्यर्पित किया जाएगा, इस पर उन्होंने कहा कि वह देख रहे हैं कि भारत की ओमान के साथ प्रत्यर्पण संधि है या नहीं। बता दें कि, जाकिर नाइक भारत में वांछित व्यक्ति है। उसके ऊपर नफरत फैलाने का आरोप भी हैं। इसके साथ ही जाकिर पर अपने भाषणों के जरिए नफरत और वैमनस्य को बढ़ावा देने का भी आरोपी है।
गौरतलब है कि, जाकिर नाइक अपने भाषणों के जरिए धर्मांतरण और आतंकवाद को बढ़ावा देता है। वो ज्ञात आतंकवादियों का गुणगान करता है। साल 2016 में नाइक भारत से भाग गया और मलेशिया चला गया था। इसके बाद उसने वहां कथित तौर पर स्थायी नागरिकता हासिल कर ली। भारत सरकार ने 2022 में नाइक के इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन को गैरकानूनी घोषित कर दिया और उसके चैनल पीस टीवी को भी नफरत फैलाने के आरोप में ऑफ एयर कर दिया।
Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ
Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…