नई दिल्ली: साल 2019 में भारत से भाग जाने वाले दुष्कर्म और अपहरण के आरोपी नित्यानंद का देश कैलासा इस समय सुर्खियों में है. पिछले दिनों कैलासा UN जैसे अंतरराष्ट्रीय मंच पर दिखाई दिया. बता दें, ये एक कथित या यूं कहें काल्पनिक देश है जिसे साल 2019 में दक्षिण अमेरिका स्थित इक्वाडोर के पास नित्यानंद ने बनाया था. इसके बाद यह UN में देखे जाने से चर्चा में है हालांकि संयुक्त राष्ट्र का बयान आने के बाद पूरी तस्वीर साफ़ हो गई. दूसरी ओर कैलासा की UN प्रतिनिधि विजयप्रिया ने भी भारत को सम्मान दिया जिसने संयुक्त राष्ट्र में भारत पर कई संगीन आरोप मढ़े थे.
बहरहाल नित्यानंद इन दिनों कैलासा की नागरिकता बांट रहा है. इसके लिए उसने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर नागरिकता लेने के लिए लोगों से अपील भी की है. उसका कहना है कि आप अगर हिंदू धर्म का पालन करते हैं और हिंदू विचारधारा वाले समूह से जुड़ना चाहते हैं तो मुफ्त में कैलासा की E-नागरिकता ले सकते हैं. बताया गया है कि ऐसा करने वाला वैश्विक हिंदू परिवार का हिस्सा बन जाएगा.
इतना ही नहीं नागरिकता लेने के लिए एक के बाद कई ट्वीट साझा किए गए हैं. जो लिंक शेयर किया गया है उसे क्लिक करने के बाद जो पेज खुलता है उसपर कई सारे विकल्प दिए हुए हैं. इनमें पहले कॉलम में नाम, फिर ई-मेल, एड्रेस, शहर, स्टेट, देश, प्रोफेशन और फिर फोन नंबर नागरिकता लेने के लिए ये सभी जानकारियां मांगी जा रहे हैं. यह पेज दावा कर रहा है कि इसके द्वारा नागरिकता ली जा सकती है. इस बारे में कोई और जानकारी नहीं दी गई है. इसके बाद ना ही कैलासा में बसने और ना ही वहाँ पहुँचने की कोई बात बताई गई है.
बीते दिनों भगोड़े नित्यानंद का काल्पनिक देश कैलासा काफी चर्चा में रहा. दरअसल कैलासा की प्रतिनिधि को संयुक्त राष्ट्र की एक मीटिंग में देखा गया था. जिसके बाद मानो कोहराम मच गया. UN जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कैलासा की प्रतिनिधि विजयप्रिया दिखाई दी थी जिसने खुद को बतौर कैलासा की परमानेंट एम्बेसडर पेश किया. इस दौरान उसने भारत के खिलाफ कई सनसनीखेज आरोप भी लगाए थे. अब विजयप्रिया अपने बयान से पलटती नजर आ रही है. जहाँ एक और वीडीयो सामने आया है जिसमें विजयप्रिया भारत के खिलाफ दिए गए बयान से मुकरती हुई नजर आ रही है.
दिल्ली पुलिस ने बिग बैश लीग क्रिकेट मैचों पर सट्टेबाजी करने वाले एक बड़े रैकेट…
M23 विद्रोही को 23 मार्च मूवमेंट के नाम से भी जाना जाता है। यह कांगो…
मोहम्मद शमी को भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा।…
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डॉ. बीआर अंबेडकर के कथित अपमान को लेकर…
भारत और बांग्लादेश में तनातनी बढ़ती जा रही है. बांग्लादेश ने राजनयिक चिट्ठी भेजकर भारत…
पीड़ित लड़की ने पुलिस के सामने बयान दिया कि सबसे पहले जुलाई में पिता ने…