पेट्रोल-डीजल के बढ़ोत्तरी 15वें दिन भी जारी रही. मेट्रोपॉलिटन शहरों में फ्यूल की कीमतों में इजाफा हुआ जिसके बाद दिल्ली में सोमवार की पेट्रोल 78.27 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है वहीं मुंबई में पेट्रोल कीमत 86.08 रुपये प्रति लीटर हो चुका है.
नई दिल्ली. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है. लगातार 15वें दिन भी पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोत्तरी आई है. सोमवार को पेट्रोल की कीमत में 15 पैसों का इजाफा हुआ तो वहीं दिल्ली और मुंबई में डीजल के दाम पर 11 पैसे का इजाफा हुआ. इन बढ़ी कीमतों के लागू होने के बाद दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल के दाम 78.27 रुपये प्रति लीटर रहा तो वहीं मुंबई में इसकी कीमत 86.08 रुपये प्रति लीटर के करीब रही.
इससे पहले रविवार की बात करें तो मेट्रोपॉलिटन शहरों में पेट्रोल दिल्ली में 78.12, मुंबई में 85.93, कोलकाता में 80.76 और चेन्नई में 81.11 रुपये प्रति लीटर था. आज इन कीमतों में वृद्धि होकर दिल्ली में ये 78.27 रुपये प्रति लीटर हो गया है. अगर डीजल की बात करें तो दिल्ली में 69.17 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 73.64 रुपये लीटर प्रति लीटर रहा. बीजेपी सरकार की पेट्रोल-डीजल के बढ़ती कीमतों पर खूब किरकिरी झेलने पड़ी है.
हाल में ही केंद्रीय पेट्रोलियम और नेचुरल गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने देश की जनता को आश्वासन देते हुए कहा था कि मौजूदा सरकार इन कीमतों पर जल्द कदम उठाएगी ताकि आम जनता को सफर न करना पड़े. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा था कि तेल की कीमतों में वृद्धि होने का कारण यह है कि तेल निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) में तेल का कम उत्पादन और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में बढ़ोतरी हो रही है जिसका असर भारत पर भी पड़ रहा है.
Prices of petrol in Delhi Rs 78.27/litre and Mumbai Rs 86.08/litre. Prices of diesel in Delhi Rs 69.17/litre and Mumbai Rs 73.64/litre.
— ANI (@ANI) May 28, 2018
मोदी सरकार के 4 साल, चौकीदार फ़ेल, लूटेरे देश से फ़रार : तेजस्वी यादव
https://www.youtube.com/watch?v=QrVt7QZMlHU