नई दिल्ली. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से जनता को राहत मिलती नहीं दिखाई पड़ रही है. लगातार 12वें दिन भी फ्यूल पर कीमतों में बढ़ोत्तरी देखने को मिली. पेट्रोल पर 12वें दिन 32 पैसे और डीजल पर 18 पैसो की बढ़त हुई. जिससे आम जनता को खासा परेशानी उठानी पड़ रही है. इंडियन ऑयल कॉरपेरेशन के मुताबिक, मेट्रो शहरों दिल्ली में 77.83 रुपये प्रति लीटर तो मुंबई में पेट्रोल की कीमत 85.65 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है.
बता दें गुरुवार को मुंबई में पेट्रोल 85.29 रुपये प्रति लीटर था. इंडियन ऑयल कॉरपेरेशन के मुताबिक, दिल्ली में 77.83 रुपये, कोलकाता में 80.47 रुपये और चेन्नई में पेट्रोल 80.80 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल ग्राहकों को बेचा जा रहा है. इसी प्रकार शुक्रवार को मुंबई में डीजल को रेट 73.20 रुपये प्रति लीटर है जबकि गुरुवार को मुंबई में डीजल 72.96 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा था. ये बढ़ी हुई कीमतें सुबह 6 बजे से लागू हुईं.
बता दें पिछले 12 दिनों से कच्चे तेल पर ये कीमते आसमान छू रही हैं जिसकी वजह से मोदी सरकार की खूब किरकिरी भी हो रही है. खबरें तो ये भी है कि केंद्र सरकार आम जनता को राहत देने के लिए ओएनजीसी जैसी तेल कंपनियों पर टैक्स लगाने का विचार कर रही हैं जिससे हो सकता है कि पेट्रोल-डीजल से 2 रुपये तक कम हो सकते हैं. इस विषय पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने मोदी सरकार पर तीखा हमला किया था उन्होंने ट्वीट के जरिए कहा था कि मोदी सरकार जनता के साथ धोखा कर रही है. उन्होंने कहा था कि पेट्रोल की कीमत पर 25 रुपये तक घटाए जा सकते हैं.
पेट्रोल-डीजल के बाद अब मंहगी बिजली आपको दे सकती है 440 वोल्ट का झटका
सरकार कर रही पूरी कमाई, 25 रुपये लीटर तक कम सकता है पेट्रोल का दाम: चिदंबरम
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…