नई दिल्लीः पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों से जनता परेशान है. तेल की कीमतों को लेकर 13 दिनों बाद पहली बार जनता को थोड़ी राहत मिली है. दरअसल यह राहत सिर्फ इस बात की है कि बुधवार को पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा नहीं हुआ. दिल्ली में जहां आज पेट्रोल 82.16 और डीजल 73.87 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है तो वहीं मुंबई में आज एक लीटर पेट्रोल का रेट 89.63 और डीजल का रेट 78.51 रुपये है.
लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दामों का पूरे देश में विरोध हो रहा है. विपक्ष इस मुद्दे पर मोदी सरकार पर हमलावर है. विपक्षी दल मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कह रहे हैं कि अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम कम हो रहे हैं तो फिर देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा क्यों हो रहा है. बताते चलें कि देश में सबसे महंगा पेट्रोल इस समय महाराष्ट्र के परभणी जिले में मिल रहा है. यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए लोगों को 91 रुपये तक देने पड़ रहे हैं. वहीं देश में सबसे सस्ता पेट्रोल अंडमान की राजधानी पोर्ट ब्लेयर में मिल रहा है. यहां एक लीटर पेट्रोल का दाम 70.70 रुपये है.
दो दिन पहले केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी इस बात को स्वीकार किया था कि पेट्रोल और डीजल को अब गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) के तहत लाया जाना चाहिए. उन्होंने जीएसटी काउंसिल को इस बात पर फैसला करने के लिए कहा था. धर्मेंद्र प्रधान ने कहा था कि जीएसटी काउंसिल की बैठक में राज्य सरकारों के पास केंद्र सरकार से ज्यादा अधिकार होते हैं. तेल की कीमतों के लगातार बढ़ने पर उन्होंने कहा था कि भारत की अर्थव्यवस्था को यह बेशक प्रभावित कर रही हैं. पेट्रोल-डीजल की कीमतें और रुपये की कमजोरी के पीछे बाहरी वजहें हैं.
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…