Petrol, Diesel Prices Today: फिर महंगा हुआ तेल, दिल्ली में 82.26 पहुंचा पेट्रोल तो 74.11 रुपये प्रति लीटर मिल रहा डीजल

Petrol, Diesel Prices Today: तेल के दाम रोजाना बढ़ रहे हैं. केंद्र सरकार द्वारा ढाई रुपये की कमी करने के अगले दिन पेट्रोल डीजल की कीमत स्थिर रही थी. इसके बाद से रोजाना तेल की कीमत बढ़ रही है. दाम कम करने के बाद से अब तक एक रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी हो चुकी है.

Advertisement
Petrol, Diesel Prices Today: फिर महंगा हुआ तेल, दिल्ली में 82.26 पहुंचा पेट्रोल तो 74.11 रुपये प्रति लीटर मिल रहा डीजल

Aanchal Pandey

  • October 9, 2018 8:29 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. देश में तेल के की कीमत हर दिन बढ़ रही है. केंद्र सरकार ढाई रुपये की आंशिक कमी कर राज्यों से भी वैट घटाने की अपील कर चुकी है. इसके बाद से एक दिन भी ऐसा नही रहा है जब पेट्रोल-डीजल के दाम ना बढ़े हों. मंगलवार को भी पेट्रोल डीजल के दाम बढ़े हैं. आज दिल्ली में पेट्रोल 23 पैसे बढ़कर 82.26 रुपया प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं, डीजल 29 पैसे बढ़कर 74.11 रुपया प्रति लीटर हो गया है.

इसके अलावा मुंबई में भी पेट्रोल के दाम में 23 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. 23 पैसे की बढ़त के साथ मुंबई में पेट्रोल 87.73 रुपया प्रति लीटर हो गया है. इसके अलावा डीजल के दाम 31 पैसे बढ़े हैं. 31 पैसे बढ़त के साथ मुंबई में डीजल 77.68 रुपये प्रति लीटर हो गया है. मुंबई में पेट्रोल डीजल सबसे महंगा मिल रहा है. यहां पेट्रोल के दाम 90 रुपये प्रति लीटर के पार जा चुके हैं. केंद्र सरकार द्वारा ढाई रुपये घटाए जाने के बाद यहां पेट्रोल के दाम नब्बे रुपये प्रति लीटर से कम हुए हैं.

केंद्र सरकार ने गुरूवार को तेल की कीमत कम की थी. इसके बाद कई राज्यों ने भी अपनी तरफ से तेल की कीमत घटाने का ऐलान किया था. तेल की कीमत घटाए जाने के अगले दिन यानि शुक्रवार को पेट्रोल डीजल के दाम नहीं बढ़े थे. इसके बाद से लगातार तेल के दाम बढ़ रहे हैं. सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल 82.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 73.82 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था. सिर्फ तेल की कीमत ही लोगों की जेब ढीली नहीं कर रही बल्कि घरेलू गैस भी पिछले छह महीने में करीब सवा दो सौ रुपये प्रति सिलेंडर महंगी हो चुकी है. 

रोजाना महंगा हो रहा तेल, दिल्ली मुंबई में सोमवार को भी बढ़े पेट्रोल, डीजल के दाम

रोजाना महंगा हो रहा तेल, दिल्ली मुंबई में सोमवार को भी बढ़े पेट्रोल, डीजल के दाम

Tags

Advertisement