लगातार 16वें दिन भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर ब्रेक नहीं लगी. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में मंगलवार को भी इजाफा हुआ, पेट्रोल 16 पैसे और डीजल में 14 पैसों की बढ़ोत्तरी हुई है. जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल 78.43 रुपये प्रति लीटर और डीजल की 69.31 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है.
नई दिल्ली. पेट्रोल-डीजल के कीमतों में हो रही लगातार वृद्धि 16वें दिन भी नहीं थमी. मंगलवार को पेट्रोल के दाम में 16 पैसे और डीजल में 14 पैसों की बढ़ोत्तरी हुई है. वहीं राष्ट्रीय राजधानी में सीएनजी के दाम पर भी 1.36 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ा दिए गए हैं, जिसके बाद दिल्ली मेंसीएनजी 41.97 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. 16वें दिन कीमतें बढ़ने के बाद आज दिल्ली में पेट्रोल 78.43 रुपये प्रति लीटर और डीजल की 69.31 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. मुंबई में दिल्ली से 8 रुपये मंहगा पेट्रोल हो चुका है. यहां पेट्रोल 86.24 रुपये तो डीजल 73.79 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है.
बता दें पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों की वजह से मोदी सरकार को खूब किरकिरी झेलने पड़ी है. कांग्रेस लगातार मौजूदा सरकार को इस मुद्दे पर घिरती नजर आई है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला और कहा था कि केंद्र सरकार देश की जनता को धोखा दे रही है. पेट्रोल के दाम पर 25 रुपये तक कम हो सकते हैं लेकिन सरकार 2 रुपये कम कर लोगों के साथ धोखा करती है. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी को फिटनेस चैलेंज की तर्ज पर पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने का चैलेंज दिया था.
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जनता को पेट्रोल-डीजल की कीमतों को काबू करने का आश्वसन दिया. वहीं पीएम मोदी भी इस सिलसिले में कैबिनेट के साथ मीटिंग कर चुके हैं. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा था कि तेल की कीमतों में वृद्धि होने का कारण यह है कि तेल निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) में तेल का कम उत्पादन और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में बढ़ोत्तरी हो रही है जिसका असर भारत पर भी पड़ रहा है.
गर्मी और लापरवाही की वजह से VVPAT में आ रही है खराबी: चुनाव आयोग
लगातार 15वें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उछाल, पेट्रोल 30 पैसे तो डीजल 11 पैसे महंगा