कांग्रेस का आज से देशभर में महंगाई पर हल्लाबोल, हफ्ते भर ‘महंगाई चौपाल’ लगाएगी पार्टी

  नई दिल्ली। देश में महंगाई चरम स्थिति पर है। इसी बीच कांग्रेस ने महंगाई को लेकर केंद्र में मोदी सरकार को घेरना तेज कर दिया है। वहीं, कांग्रेस आज यानी 17 अगस्त से ‘महंगाई चौपाल’ (Mehangai Chaupal) लगाने जा रही है. इन महंगाई चौपालों का आयोजन सभी विधासभा क्षेत्रों के मंडलों, खुदरा बाजारों और […]

Advertisement
कांग्रेस का आज से देशभर में महंगाई पर हल्लाबोल, हफ्ते भर ‘महंगाई चौपाल’ लगाएगी पार्टी

Mohmmed Suhail Mewati

  • August 17, 2022 11:52 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

 

नई दिल्ली। देश में महंगाई चरम स्थिति पर है। इसी बीच कांग्रेस ने महंगाई को लेकर केंद्र में मोदी सरकार को घेरना तेज कर दिया है। वहीं, कांग्रेस आज यानी 17 अगस्त से ‘महंगाई चौपाल’ (Mehangai Chaupal) लगाने जा रही है. इन महंगाई चौपालों का आयोजन सभी विधासभा क्षेत्रों के मंडलों, खुदरा बाजारों और अन्य जगहों पर की जाएगी.

बता दें कि कांग्रेस महंगाई को लेकर महंगाई चौपालों का आयोजन आज यानी 17 अगस्त से 23 अगस्त तक करेगी. जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस पार्टी इस आंदोलन का समापन ‘महंगाई पर हल्ला बोल’ रैली के जरिये 28 अगस्त को दिल्ली के रामलीला मैदान (Ram Leela Maidan) में करेगी. गौरतलब है कि कांग्रेस ने हाल ही में पांच अगस्त को महंगाई के मुद्दे पर देशव्यापी प्रदर्शन किया था.

हिरासत में लिए गए थे राहुल और प्रियंका गांधी

गौरतलब है कि पिछले प्रदर्शन में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अपने समर्थकों के साथ दिल्ली के संसद भवन से लेकर राष्ट्रपति भवन तक महंगाई के खिलाफ मार्च निकाल रहे थे. लेकिन उन्हें विजय चौक पर ही रोककर हिरासत में ले लिया था. दरअसल, कांग्रेस को पुलिस ने मार्च की अनुमति नहीं दी थी। वहीं, इसी बीच कांग्रेस के दफ्तर से प्रदर्शन कर रहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को भी पुलिस ने हिरासत में लिया था. हिरासत में लेने के छह घंटे बाद राहुल और प्रियंका गांधी को हिरासत से छोड़ा गया था.

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बोला था हमला

वही, प्रदर्शन से पहले राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये मोदी सरकार पर हमला बोला था. सांसद राहुल ने कहा था कि भारत के किसी भी संस्थान के स्वतंत्र और निष्पक्ष नहीं होने का दावा किया था और आरोप लगाया था कि हर संस्थान आरएसएस के नियंत्रण में है. उन्होंने कहा था कि वह भारत के पूरे इंफ्रास्ट्रक्चर के खिलाफ लड़ रहे हैं.

रिजर्व बैंक का यह है अनुमान

भारतीय रिजर्व बैंक के अनुमान के मुताबिक, 2022-23 में महंगाई दर 5.7 फीसदी से बढ़कर 6.7 फीसदी रहेगी. जुलाई के महीने में थोक महंगाई दर में राहत मिली थी. जुलाई में यह 13.93 फीसदी रही थी. मोदी सरकार लगातार दावे कर रही है कि उसकी महंगाई पर पकड़ है. इसके लिए वह दुनिया के बाकी देशों की अर्थव्यवस्था का हवाला दे रही है.

 

जम्मू कश्मीर में बड़ा हादसा: ITBP जवानों से भरी बस पलटी, 6 सुरक्षाकर्मी शहीद

Advertisement