Advertisement

सबा से महविश तक, 5 पाकिस्तानी हसीनाएं जिनका बोल्ड अंदाज़ उड़ा देगा आपके होश

नई दिल्ली: बॉलीवुड हसीनाओं के लिए दीवानापन तो पूरी दुनिया में देखा जाता है. लेकिन बी-टाउन की ही इन होश-रुबा पाकिस्तानी हसीनाओं के चाहने वाले भी कम नहीं है. खूबसूरती से लेकर हुस्न और अदाओं के मामले में ये 5 पाकिस्तानी हसीना किसी से कम नहीं है.   सिर्फ खूबसूरती ही नहीं, कमाई के मामले […]

Advertisement
सबा से महविश तक, 5 पाकिस्तानी हसीनाएं जिनका बोल्ड अंदाज़ उड़ा देगा आपके होश
  • September 27, 2022 10:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: बॉलीवुड हसीनाओं के लिए दीवानापन तो पूरी दुनिया में देखा जाता है. लेकिन बी-टाउन की ही इन होश-रुबा पाकिस्तानी हसीनाओं के चाहने वाले भी कम नहीं है. खूबसूरती से लेकर हुस्न और अदाओं के मामले में ये 5 पाकिस्तानी हसीना किसी से कम नहीं है.

 

सिर्फ खूबसूरती ही नहीं, कमाई के मामले में भी पकिस्तान की ये अदाकाराएं हर इवेंट और शो के लिए मोटी फीस लेती हैं. तो आइये आज हम आपको पाकिस्तान की बेहद कातिलाना अंदाज़ वाली कुछ ऐसी हसीनाओं से मिलवाते हैं जो कमाई से लेकर अदाओं में बड़ी-बड़ी हीरोइनों को टक्कर देती है.

• सबा कामर (Saba Qamar)

सबा कामर काफी समय से अपनी अदाकारी का जलवा दिखा रही हैं. सबा पाकिस्तान की टॉप एक्ट्रेसेस में शामिल हैं. सबा कामर ने बी-टाउन फिल्म हिंदी मीडियम’ में इरफान खान के साथ शानदार काम किया था. ख़बरों की मानें तो सबा हर एक एपिसोड के 2.9 लाख रुपये फीस लेती है।

 

• माहिरा खान

माहिरा ख़ान की बात करें तो उन्हें किसी की वाकफियत की जरुरत नहीं है. माहिरा ख़ान को शाहरुख खान के साथ बॉलीवुड की फिल्म ‘रईस’ में काम करने के बाद पहचान मिली है. माहिरा खान तमाम पाकिस्तानी सीरियल्स में अपनी अदाकारी दिखा चुकी है. माहिरा खान हर एपिसोड के लिए 3 से 5 लाख रुपये वसूलती हैं.

 

• इकरा अजीज (Iqra Aziz)

सुनो चंदा पाकिस्तानी शो से हर-घर में वाकफियत हासिल करने वाली इकरा अजीज के चाहने वाले भी कम नहीं है. अपनी अदा-ए-खास से दिलों पर राज़ करने वाली एक्ट्रेस हर एपिसोड के लिए 1.5 लाख फीस लेती हैं.

 

• सजल अली (Sajal Ali)

सजल अली पाकिस्तान की सबसे ज़ीनत और खूबसूरत अदाकारा हैं. एक्ट्रेस अब तक बहुत सारे टीवी शोज में काम कर चुकी हैं. ख़बरों के मुताबिक ये हसीना हर एपिसोड के लिए 4 लाख की फीस लेती हैं.

 

 

• महविश हयात (Mehwish Hayat)

महविश हयात पाकिस्तानी सीरियल्स से लेकर फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी वक्त बिताती हैं. एक्ट्रेस अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए जानी जाती हैं. ख़बरों के मुताबिक, महविश हयात अपने हर एपिसोड के लिए तकरीबन 3 लाख रुपये की फीस लेती हैं.

 

 

 

यह भी पढ़ें:

उर्फी ने पहनी एयरपोर्ट पर ब्रा, लोग बोले ये क्या है……?

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने शॉर्ट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया अपना हॉट फिगर, यूजर ने कर दी सनी लियोन से तुलना

Advertisement