लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा में सोमवार को अलग माहौल दिखाई दिया. जैसी ही सीएम योगी आदित्यनाथ विधानसभा में पहुंचे, विधायकों और मंत्रियों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया. मुख्यमंत्री योगी ने सभी का हाथ जोड़कर अभिवादन किया. इस दौरान कई विधायकों में सीएम योगी का पैर छूने की होड़ मच गई. जनसत्ता दल पार्टी के प्रमुख और कुंडा से विधायक राजा भैया ने भी पैर छूकर मुख्यमंत्री योगी का आशीर्वाद लिया.
यूपी विधानसभा में सोमवार को जो तस्वीर देखने को मिली, उससे योगी सरकार और बीजेपी संगठन के बीच जारी टकराव के खत्म होने के संकेत मिले हैं. विधानसभा की कार्यवाही के दौरान सत्ता पक्ष के नेताओं के एकजुटता देखने को मिली है. हालांकि, डिप्टी सीएम केशव मौर्य और सीएम योगी के बीच कड़वाहट अभी भी खत्म नहीं हुई है. केशव ने सोमवार को एक बार फिर से अपने संगठन और सरकार वाले बयान को दोहराया.
बता दें कि बीजेपी मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में हिस्सा लेने के बाद यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य लखनऊ लौट आए हैं. इस बीच उन्होंने बिना नाम लिए राज्य की योगी सरकार पर फिर से निशाना साधा है. केशव ने कहा है कि सरकार के बल पर कभी भी चुनाव नहीं जीता जाता है. उन्होंने कहा कि पार्टी ही चुनाव लड़ती है और पार्टी ही जीतती है.
सीएम योगी बड़े पलटवार की तैयारी में! केशव मौर्य को हराने वालीं पल्लवी पटेल से मिले
सामना ने लिखा है कि यह सबसे बड़ा रहस्य है कि आखिरी कैसे घंटे-डेढ़ घंटे…
सिमरन का शव उसके फ्लैट में फंदे से लटका मिला। पुलिस की शुरुआती जांच में…
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां एक 34…
Border Gavaskar Trophy: शानदार डेब्यू करते हुए सैम कोंस्टस ने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर…
गुरुवार को जब दोबारा सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो अशोक नगर से भाजपा पार्षद…
पटना में 25 दिसंबर को भाजपा के कार्यक्रम में 'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम' गाने पर हंगामा…