Inkhabar logo
Google News
राजा भैया से लेकर मंत्री-विधायक तक… सीएम योगी के पैरों में सब गिरे, Video

राजा भैया से लेकर मंत्री-विधायक तक… सीएम योगी के पैरों में सब गिरे, Video

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा में सोमवार को अलग माहौल दिखाई दिया. जैसी ही सीएम योगी आदित्यनाथ विधानसभा में पहुंचे, विधायकों और मंत्रियों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया. मुख्यमंत्री योगी ने सभी का हाथ जोड़कर अभिवादन किया. इस दौरान कई विधायकों में सीएम योगी का पैर छूने की होड़ मच गई. जनसत्ता दल पार्टी के प्रमुख और कुंडा से विधायक राजा भैया ने भी पैर छूकर मुख्यमंत्री योगी का आशीर्वाद लिया.

https://www.inkhabar.com/wp-content/uploads/2024/07/oc_4Uh6YxY_x8egc-1.mp4

 

आपसी खींचतान खत्म होने के संकेत!

यूपी विधानसभा में सोमवार को जो तस्वीर देखने को मिली, उससे योगी सरकार और बीजेपी संगठन के बीच जारी टकराव के खत्म होने के संकेत मिले हैं. विधानसभा की कार्यवाही के दौरान सत्ता पक्ष के नेताओं के एकजुटता देखने को मिली है. हालांकि, डिप्टी सीएम केशव मौर्य और सीएम योगी के बीच कड़वाहट अभी भी खत्म नहीं हुई है. केशव ने सोमवार को एक बार फिर से अपने संगठन और सरकार वाले बयान को दोहराया.

केशव प्रसाद मौर्य आज फिर बोले…

बता दें कि बीजेपी मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में हिस्सा लेने के बाद यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य लखनऊ लौट आए हैं. इस बीच उन्होंने बिना नाम लिए राज्य की योगी सरकार पर फिर से निशाना साधा है. केशव ने कहा है कि सरकार के बल पर कभी भी चुनाव नहीं जीता जाता है. उन्होंने कहा कि पार्टी ही चुनाव लड़ती है और पार्टी ही जीतती है.

यह भी पढ़ें-

सीएम योगी बड़े पलटवार की तैयारी में! केशव मौर्य को हराने वालीं पल्लवी पटेल से मिले

Tags

Chief Minister Yogi AdityanathCM YogiinkhabarUP Politicsuttar pradeshइनखबरउत्तर प्रदेशमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथयूपी राजनीतिसीएम योगी
विज्ञापन