नई दिल्ली- देश में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) का गठन किया गया है। इस समिति में 31 सदस्य हैं, जिनमें 21 लोकसभा से और 10 राज्यसभा से हैं। इनमें केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी जैसे बड़े नाम शामिल हैं। इस समिति की अध्यक्षता भाजपा सांसद पीपी चौधरी करेंगे। एक राष्ट्र एक चुनाव विधेयक को लोकसभा में स्वीकार कर लिया गया है। अब इसे संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के पास भेज दिया गया है।
संसद की संयुक्त समिति का कार्यकाल बजट सत्र के अंतिम सप्ताह तक रहेगा, जब इस समिति को सदन के समक्ष अपनी रिपोर्ट पेश करनी होगी। इसमें भाजपा के 10, कांग्रेस के तीन, टीएमसी, सपा, शिवसेना, एनसीपी (सपा), डीएमके, टीडीपी, आरएलडी और जनसेना के एक-एक सदस्य हैं।
एक राष्ट्र एक चुनाव से जुड़ा विधेयक संविधान संशोधन विधेयक है, इसलिए इस विधेयक को लोकसभा और राज्यसभा में पारित कराने के लिए विशेष बहुमत की जरूरत होगी। जबकि अन्य विधेयकों को साधारण बहुमत से ही पारित कराया जा सकता है। अनुच्छेद 368 (2) के तहत संविधान संशोधन के लिए विशेष बहुमत की जरूरत होती है। इसका मतलब है कि इस विधेयक को लोकसभा और राज्यसभा में मौजूद और मतदान करने वाले सदस्यों के दो तिहाई बहुमत से मंजूरी मिलनी होगी।
‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’ का उद्देश्य लोकसभा और सभी राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराना है। इसके तहत हर पांच साल में एक बार राष्ट्रीय और राज्य स्तर के चुनाव एक ही समय पर कराए जाएंगे। इससे बार-बार होने वाली चुनावी प्रक्रिया में लगने वाले समय, धन और संसाधनों की बचत होगी। केंद्र सरकार लंबे समय से दावा कर रही है कि ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ चुनावी सुधार की दिशा में एक बड़ा कदम है।
ये भी पढ़ेंः- मैं इस्तीफा तो दे दूंगा लेकिन… अंबेडकर विवाद पर शाह ने कर दी विपक्ष की…
ड्रैगन हुआ ताकतवर, 600 परमाणु बम ने बढ़ाई भारत-अमेरिका की चिंता, 2030 तक के आंकड़े…
पेट से जुड़ी समस्याओं में गैस्ट्रिक, एसिडिटी और अपच की समस्याएं हो जाती हैं। पाचन…
गुरुवार का दिन हिंदू धर्म में भगवान विष्णु और देवगुरु बृहस्पति को समर्पित माना जाता…
कांग्रेस का कहना है कि बाबा साहब अंबेडकर के अपमान के खिलाफ संसद के मकर…
अंडर-19 महिला एशिया कप के सुपर फोर मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को बुरी…
हिना खान को अक्सर रमजान के महीने या फिर अन्य दिनों में अल्लाह की इबादत…
पाकिस्तान की सिंध विधानसभा में 'बिहारी' शब्द को लेकर हंगामा हुआ। विधायक सैयद एजाज उल…